नशा बेचने वाले की सूचना पुलिस को दें

Punjab Police

श्री मुक्तसर साहिब (सच कहूँ न्यूज)। पुलस की नशा विरोधी चेतना यूनिट टीम इंचार्ज एएसआइ गुरांदित्ता सिंह की तरफ से गांव उदेयकरण, सराएनागा तथा वडिग में कोरोना वायरस से बचाव तथा नशों के बुरे प्रभावों के बारे में सेमिनार लगाया गया। (Punjab Police) एएसआइ गुरजंट सिंह जटाना तथा एएसआइ कासम अली ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया। उन्होंने नशों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशा एक बहुत भयंकर बीमारी है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि जो भी व्यक्ति नशा करता है या बेचता है तो उसकी जानकारी नजदीक पुलिस थाने में दें। सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। सिपाही सनमदीप कुमार ने हेल्प लाइन नंबर 112 के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर सरपंच हरमेश सिंह, जगसीर सिंह, प्रताप सिंह, तेजा सिंह, सरपंच गुरमेज सिंह, बलदेव सिंह, दलोर सिंह, हरपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।