ढाका (एजेंसी)। बंगलादेश ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के दो नये मामलों की पुष्टि होने के बाद उससे निपटने के लिये ब्रिटेन को छोड़कर यूरोप जाने वाली सभी उड़ानों को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है। बंगलादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमीन ने ढाका में पत्रकारों को संबोधित करते हुए घोषणा की कि यह निलंबन सोमवार से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा। उन्होंने कहा कि जिन देशों ने बंगलादेश के साथ उड़ानें स्थगित की हैं, उनके यात्रियों को देश में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इटली और जर्मनी से आए दो मरीजों को निगरानी में रखा
यह प्रतिबंध उन देशों के लिए भी प्रभावी होगा जो पहले से ही अपनी सीमाओं में प्रवेश को प्रतिबंधित कर चुके हैं जिनमें भारत, सऊदी अरब, कुवैत और कतर जैसे देश शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन बंगलादेश के इंस्टीट्यूट आॅफ एपिडेमियोलॉजी, डिजीज कंट्रोल एंड रिसर्च (आईईडीसीआर) के प्रमुख वैज्ञानिक अधिकारी एएसएम आलमगीर ने कहा कि हाल ही में इटली और जर्मनी से आए दो मरीजों को निगरानी में रखा गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।