कांग्रेस विधायक जयपुर से भोपाल पहुंचे
भोपाल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच कमलनाथ सरकार का 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट होना है। शनिवार आधी रात राज्यपाल लालजी टंडन ने इस संबंध में आदेश जारी किया। इसके मुताबिक, सोमवार से शुरू होने वाले बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के तुरंत बाद ही विधानसभा में विश्वास मत पर मतदान होगा। यह मतदान सिर्फ बटन दबाकर होगा। यह प्रक्रिया इसी दिन पूरी होगी और इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के लगभग 90 विधायक आज विशेष विमान से जयपुर से राजधानी भोपाल लौट आए और सभी को सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक होटल में रुकवाया गया। ये विधायक लगभग ग्यारह बजे यहां राजा भोज विमानतल पर पहुंचे। फिर उन्हें बसों में बिठाकर एमपी नगर क्षेत्र में स्थित एक होटल में भेजा गया है।
- विधायकों के साथ प्रदेश कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी भी देखे जा रहे हैं।
- इस बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने वरिष्ठ नेताओं और मंंत्रियों के साथ अपनी रणनीति में जुटे हुए हैं।
- कुछ ही देर में कैबिनेट की बैठक भी होने वाली है।
- कांग्रेस अपने विधायकों के लिए व्हिप कल शाम को ही जारी कर चुकी है।
मध्यप्रदेश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच कांग्रेस के विधायकों को लगभग चार-पांच दिन पहले विशेष विमान से भोपाल से जयपुर भेजा गया था। कल से शुरू होने वाले महत्वपूर्ण बजट सत्र के मद्देनजर कांग्रेस विधायकों को यहां लाया गया है। हालाकि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा चुके श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक लगभग 20 विधायक और नेता अभी बंगलूर में ही हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।