फिर फरिश्ता बने ग्रीन एस के सेवादार

Green S Welfare Force Wing

नरवाना/जाखल (तरसेम सिंह)। गत 11 मार्च को भूच्चो मंडी (पंजाब) से लापता 11 वर्षीय मुस्कान को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों व पुलिस की मदद से परिजनों को सौंपकर इंसानियत का फर्ज अदा किया। जानकारी के अनुसार मुस्कान पुत्री साबर अली गत दिनों घर से लापता हो गई थी। जो ट्रेन में चढ़कर बठिंडा के रास्ते नरवाना जंक्शन जा पहुंची। राजकीय रेलवे पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रही मुस्कान से जब पूछताछ की गई तो पिता का नाम साबर अली बताया, परंतु शहर व घर का पता नहीं बता पाई।

जीआरपी नरवाना एएसआई सीमा रानी ने मामला दर्ज कर जिला बाल कल्याण समिति जींद के समक्ष मुस्कान को पेश किया। वही इस बारे में जब शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य व जाखल सच कहूँ संवाददाता तरसेम सिंह को पता चला तो उन्होंने बच्ची की फोटो के साथ एएसआई सीमा रानी का मोबाईल नंबर लिखकर डेरा अनुयायियों के ग्रुपों में पोस्ट कर वायरल कर दिया। जिसके कुछ समय बाद ही पोस्ट भूच्चो मंडी निवासी ब्लड सेवा समिति के सदस्य राजेंद्र कुमार इन्सां एवं विक्रम इन्सां के पास पहुंचा, जिन्होंने बच्ची को पहचान लिया। जिसके बाद इसकी सूचना नरवाना जीआरपी को दी गई।

जिसके पश्चात एएसआई सीमा रानी ने लड़की के अभिभावकों को जींद राजकीय रेलवे पुलिस स्टेशन पर बुलाया। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार बच्ची के अभिभावकों सहित पंजाब पुलिस के दो कर्मचारियों सहित एक महिला कर्मी को साथ लेते हुए जब जींद राजकीय रेलवे पुलिस स्टेशन में प्रवेश किया। तो अपनी खोई हुई पुत्री को पाकर दादी बुद्धधो फूट-फूट कर रोने लगी।

पुलिस प्रशासन ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का जताया आभार

राजकीय रेलवे पुलिस थाना जींद प्रभारी राजकुमार, नरवाना पुलिस चौकी इंचार्ज चरण सिंह व पंजाब से पहुंचे हेड कांस्टेबल चमकौर सिंह, कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, महिला कांस्टेबल परमजीत कौर ने डेरा अनुयायियों का आभार जताते हुए कहा की मुस्कान को उनके परिजनों से मिलने में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर विंग के सेवादारों ने जो सहयोग किया वह सराहनीय है। जिनकी बदौलत आज मुस्कान के परिजन उसे जल्दी मिल गए हैं। वहीं मुस्कान के परिजनों ने भी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का दिल से आभार जताया जिनकी पावन शिक्षा पर चलकर डेरा अनुयायी आमजन की मदद कर रहे है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।