जैसलमेर में कोरोना की संदिग्ध विदेशी महिला अस्पताल में भर्ती

Coronavirus Patients

जैसलमेर (एजेंसी)। राजस्थान के सीमांत जैसलमेर में कोरोना की संदिग्ध विदेशी महिला मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्दी, जुखाम एवं खांसी से पीड़ित इस महिला को शुक्रवार रात सरकारी जवाहर अस्पताल में भर्ती कराया गया। चौतीस वर्षीय रेपमिक यूरोप के सल्वेनिया की रहने वाली है और उसे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर कोरोना वायरस की जांच की जा रही है।

मरीज के नमूने लेकर जांच के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजे

संदिग्ध मरीज के नमूने लेकर जांच के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजे गए है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि वह कोरोना वायरस की मरीज है या नहीं। इस महिला के अस्पताल में भर्ती होने के बाद अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य चिकित्सक सतर्क हो गए और पूरी ऐहतियात बरती जा रही है। संदिग्ध मरीज का ईलाज एवं उस पर निगरानी रखी जा रही है। यह विदेशी महिला जैसलमेर शहर के एक होटल में पिछले कुछ दिनों से ठहरी हुई थी।