BJP MLAs | एमपी के पूर्व सीएम शिवराज चौहान समेत कई बड़े नेताओं को होटल में जमावड़ा
- ज्योतिरादित्य सिंधिया की बीजेपी में एंट्री से सरकार पर संकट
गुरुग्राम(संजय मेहरा/सच कहूँ)। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम के पास मध्यप्रदेश के वे बीजेपी के विधायक (BJP MLAs) मौज कर रहे हैं, जिन्हें पार्टी ने यहां आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में ठहराया है। बेशक बीजेपी के बड़े नेताओं को उनकी टेंशन हो, लेकिन वे खुद यहां पर पिछले तीन दिनों से फील गुड कर रहे हैं। कोई गोल्फ खेलकर तो कोई यहां तैराकी करके एंज्वॉय कर रहा है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराकर अपनी सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने पूरी जोर-आजमाइश कर रखी है।
इसी के चलते बीजेपी ने मध्यप्रदेश से अपने सभी 106 विधायकों को गुरुग्राम के पास होटल ग्रैंड भारत में होली के दिन से शिफ्ट कर रखा है। यहां पार्टी के वरिष्ठ नेता उन पर दिन-रात निगरानी कर रहे हैं। यहां ठहरे विधायकों (BJP MLAs) की भी मौज है। उन्हें हर सुख-सुविधा यहां पर मिली हुई है। समय व्यतीत करने के लिए कोई यहां गोल्फ खेल रहा है तो कोई यहां स्वीमिंग आदि कर रहा है। वहीं कई विधायक तो अपने कमरों में दिनभर टीवी से ही चिपके रहते हैं। क्योंकि होटल से बाहर की या फिर राजनीति की उठापठक की खबरें उन्हें टीवी और अखबार के माध्यम से ही मिल रही हैं।
सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद सक्रियता और बढ़ी | BJP MLAs
बता दें कि मध्यप्रदेश से कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को तोड़कर कांग्रेस को कमजोर कर दिया है। सिंधिया के साथ 20 से अधिक विधायक भी हैं, जो कि अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। साथ ही उन्होंने सिंधिया का हर कदम साथ लेने का वायदा किया है। इसी बीच कांग्रेस की कमलनाथ सरकार मुसीबत में आ चुकी है। कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने के साथ बीजेपी खुद के विधायकों पर भी इतना विश्वास नहीं कर रही। बीजेपी को शायद डर है कि उनके विधायकों में भी सेंधमारी हो सकती है।
इस डर से बीजेपी ने मध्यप्रदेश के अपने 106 विधायकों को यहां अरावली की श्रृंखलाओं में बने होटल आईटीसी भारत में लाकर ठहराया मध्यमप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, बीजेपी महासचिव अनिल जैन, कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी यहां पर नजर बनाए हुए हैं। एक तरह से बीजेपी ने अपने ही विधायकों को नजरबंद कर रखा है। सभी विधायकों के मोबाइल बंद करवा दिए गए हैं। वहीं होटल स्टाफ के भी मोबाइल बंद करवाने की खबर हैं, ताकि कोई किसी तरह की जानकारी यहां से लीक न कर सके। होटल में वॉकी-टॉकी पर ही स्टाफ बात कर सकता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।