Coronavirus | विश्व में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,623
बीजिंग (एजेंसी)। चीन में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus)के प्रसार के बाद मास्क का उत्पादन बढ़कर प्रतिदिन 10 करोड़ हो गया है जबकि पहले यह प्रतिदिन महज दो करोड़ था। हांगकांग स्थित अखबार साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। चीन में 2,500 से अधिक कंपनियों ने मास्क बनानी शुरू कर दी है, जिनमें से 700 टेक्नोलॉजी से संबंधित कंपनियां हैं। इनमें आईफोन को असेंबल करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन, स्मार्टफोन निमार्ता शियोमी और ओप्पो जैसी मशहूर कंपनियां भी शामिल हैं।
पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से चीन के क्वांझू शहर में डायपर्स और बच्चों के इस्तेमाल वाले अन्य उत्पाद बना रहीं कंपनी द लियू फैमिली फैक्ट्री ने फरवरी से मास्क बनाना शुरू कर दिया है। चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus)के मामले बढ़ने के साथ-साथ मास्क की भी मांग बढ़ती गयी। गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिसंबर में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान कोरोना वायरस का पहला मामला आया था जिसके बाद से अब तक यह विश्व के 113 देशों में फैल गया है। चीन में कोरोना से अब तक 3,169 लोगों की मौत हो गयी जबकि 80,793 लोग संक्रमित हुए हैैं। विश्व में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,623 पहुंच गई है जबकि 125,841 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।