Debtors of Legislative Assembly | सिर्फ 4 फीसदी ब्याज पर मिलता है कार व हाउस लोन
चंडीगढ़ (अश्वनी चावला/सच कहूँ)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को छोड़कर सत्तासीन मंत्री, विधायक से लेकर विपक्ष के नेता तक विधानसभा के कर्जदार (Debtors of Legislative Assembly) हैं। इनमें कई ऐसे भी हैं, जिन्होंने पिछले दो दशकों से अपना कर्ज नहीं चुका पाए हैं। हरियाणा विधानसभा के कर्जदारों की सूची में भाजपा-जजपा सरकार में शामिल मंत्रियों के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भी बाहर नहीं हैं। वहीं पर विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता व उनके सहयोगी डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा भी इस सूची से अछूते नहीं हैं। इनके नाम पर भी लाखों का लोन है।
स्वर्गवासी पूर्व विधायकों के नाम भी खड़ी रकम
विधानसभा में इन कर्जदरों की सूची 200 के पार पहुंचने वाली दिख रही है। बता दें कि हरियाणा विधानसभा से लोन लेने वाले सभी विधायकों को मात्र 4 फीसदी ही ब्याज की अदायगी करनी पड़ती है। जोकि आजकल चल रहे बैंकों की ब्याज दर से बहुत कम है। वहीं हरियाणा विधानसभा से लोन ले चुके कई विधायक और पूर्व विधायक स्वर्गवासी भी हो चुके हैं और उनकी तरफ अभी भी लाखों का बकाया खड़ा है।
16 साल पुराने भी कर्जदार | Debtors of Legislative Assembly
हरियाणा विधानसभा कर्जदारों की सूची में ऐसे कई पूर्व विधायक भी शामिल हैं, जिनको लोन लिए दो दशक के करीब होने जा रहा है। कुछ विधायकों ने साल 2004, 2006 और 2007 में हरियाणा विधानसभा से कार लोन के साथ-साथ हाउस लोन भी लिया हुआ है। उन्होंने लोन की रकम तो चुका दी है, लेकिन ब्याज के रूप में लाखों रुपए बकाया खड़ा है।
अरबों की प्रॉपर्टी, फिर भी कर्जदार
हरियाणा विधानसभा में पहुंचने वाले कई ऐसे विधायक हैं, जिनके पास करोड़ों या अरबों की प्राप्ति है, लेकिन फिर भी वह हरियाणा विधानसभा के कर्जदारों के सूची में शुमार हैं। ऐसे नामों में एक नाम सरसा से विधायक गोपाल कांडा का भी शामिल है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में गोपाल कांडा मंत्री भी रह चुके हैं और उनका बहुत बड़ा बिजनेस भी है। परंतु उनके नाम पर भी विधानसभा में लोन चल रहा है। गोपाल कांडा ने 28 अप्रेल 2010 को 10 लाख का कार लोन विधानसभा से लिया था। इस लोन की असल रकम गोपाल कांडा ने चुका दी है। जबकि उनकी तरफ अभी भी 69 हजार 916 रुपये ब्याज के बकाया हैं, जोकि उनकी तन्ख्वाह से हर महीने किस्त के रूप में काटे जा रहे हैं।
पहले वसूली जाती है असल रकम
हरियाणा विधानसभा से कार या हाउस लोन लेने वाले विधायकों से पहले लोन की असल रकम को तनख्वाह या पेंशन से किस्तों में काटा जाता है। उसके पश्चात जितनी देर लोन चलता है, उस पर ब्याज कैलकुलेट किया जाता है और लोन की असल रकम पूरी तरह से वसूल लेने के पश्चात ब्याज की बारी आती है। ब्याज को भी असल रकम की तरह किस्तों में काटकर रिकवर किया जाता है।
सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री भी कर्जदार
हरियाणा विधानसभा में विधायक के तौर पर पहुचने के पश्चात लोन लेने वालों की सूची में 2 पूर्व विधायक ऐसे भी जो संसद दिल्ली में पहुंच चुके हैं और उनमें से एक तो केन्द्रीय मंत्री भी हैं। इन दोनों को तरफ भी हरियाणा विधान सभा का लाखों के कर्ज खड़ा है।
इन प्रमुख माननीय की तरफ खड़ा है विधान सभा का लोन
नाम लोन की श्रेणी लोन रकम बकाया
- अनिल विज (मंत्री) हाउस लोन 36 लाख 50 हजार 7,66,500 रुपए
- अनिल विज (मंत्री) कार लोन 7 लाख 30 हजार 4,82,189 रुपए
- किरण चौधरी हाउस लोन 30 लाख 4,85,550 रुपए
- अनूप धानक (मंत्री) हाउस लोन 40 लाख 20,40,000 रुपए
- अनूप धानक (मंत्री) कार लोन 10 लाख 04,90,000 रुपए
- कंवरपाल (मंत्री) हाउस लोन 60 लाख 37,20,000 रुपए
- रणबीर गंगवा हाउस लोन 60 लाख 31,80,000 रुपए
- रणबीर गंगवा कार लोन 20 लाख 10,20,000 रुपए
- कृष्णपाल गुज्जर हाउस लोन 40 लाख 4,40,000 रुपए
- कृष्णपाल गुज्जर कार लोन 10 लाख 1,40,000 रुपए
- नायब सैनी हाउस लोन 60 लाख 52,20,000 रुपए
- नायब सैनी कार लोन 10 लाख 01,59,575 रुपए
- अभय चौटाला कार लोन 16 लाख 78 हजार 16,10,880 रुपए
- सुभाष बराला कार लोन 10 लाख 04,40,000 रुपए
- सुभाष बराला हाउस लोन 40 लाख 20,00,000 रुपए
- भूपेन्द्र हुड्डा कार लोन 20 लाख 12,60,000 रुपए
- गीता भुक्कल कार लोन 20 लाख 13,40,000 रुपए
- ज्ञानचंद गुप्ता कार लोन 20 लाख 13,40,750 रुपए
- गोपाल कांडा कार लोन 10 लाख 69,916 रुपए
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।