वर्षा, ओला और तेज हवा से रबी फसलों को नुकसान

Rain and Hail

Rain and Hail | तेज हवा और वर्षा से गेहूं की फसल गिरी

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवा के साथ बेमौसम बारिश और ओले गिरने से न सिर्फ आम लोगों की मुसीबतें बढ़ी है बल्कि रबी फसलों (Rain and Hail)को भी नुकसान हुआ है तथा आम की फसल में गुच्छा रोग लगने की आशंका काफी बढ़ गयी है। भारतीय (Agriculture)कृषि अनुसंधान संस्थान के कृषि प्रौद्योगिकी आकलन एवं स्थानान्तरण केन्द्र के प्रमुख जेपीएस डबास ने शनिवार को बताया कि देश के कई राज्यों में तेज हवा के साथ अच्छी बारिश हुई है और अनेक स्थानों पर ओले गिरे हैं जिससे रबी फसलों को नुकसान हुआ है।

बारिश होने से वातावरण में नमी बढ़ गयी है और गर्मी होने से कीट के प्रकोप का खतरा बढ़ गया है। डॉ. डबास ने बताया कि तेज हवा और वर्षा से गेहूं की फसल गिर गयी है जिससे उपज घटेगा और कटाई में परेशानी के साथ ही अधिक मजदूर लगेंगे।

  • गेहूं की बालियां इन दिनों निकली हुई है और यह जल्दी ही तैयार होने वाली है।
  • जमीन में नमी के कारण चना और मटर की फसलों पर फली छेदक कीड़े का प्रकोप बढ़ सकता है।
  • ओले से भी इन फसलों को नुकसान हुआ है।
  • नमी के कारण दलहनी फसलों की बढ़त तेज हो जायेगी जिससे दाना कम बढ़ेगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।