( Drinking Water Problem) वर्ष 2006 में पेयजल कनैक्शन जोड़ने के बाद भी नसीब नहीं हुआ पानी
कलायत (सच कहूँ/अमित गुलाटी)। कलायत हलका के मॉडल गांव बालू में करीब 14 वर्ष से पेयजल संकट ( Drinking Water Problem)गहराया है। पानी की बूंद-बूंद को लेकर त्राहि-त्राहि मची है। वर्षों से चली आ रही पेयजल किल्लत को लेकर अब ग्रामीणों के सब्र का पैमाना छलक गया है। मामला बिढाण पट्टी की वाल्मीकि कालोनी से जुड़ा है। प्रभावित क्षेत्र के लोगों से इस समस्या को लेकर प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है।
इस संदर्भ में कपूरा सिंह ने उपमंडल अभियंता को शिकायत प्रेषित की है तथा जिलाप्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में मामले लाने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि तत्काल मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश और विधायक गीता भुक्कल के आग्रह पर बालू गांव को मॉडल गांव का दर्जा दिया था। इसके तहत गांव को नया लुक देने के लिए करोड़ों रुपए की योजना-परियोजना तय की गई थी। इसी कड़ी में बिढाण पट्टी में पेयजल कनैक्शन किया गया था। हैरानी का विषय है कि 14 वर्ष का लंबा समय बीत जाने के बाद भी आवासीय क्षेत्र के लोग ( Drinking Water Problem) पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं।
जन स्वास्थ्य अधिकारियों की कार्यप्रणाली से ग्रामीण नाराज
- कुछ समय पहले गांव में जिला प्रशासन द्वारा खुला दरबार भी लगाया गया था।
- एसडीएम ओमप्र्रकाश ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जन स्वास्थ्य अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
- जन स्वास्थ्य अधिकारियों ने त्वरित ढंग से घर-घर पानी पहुचाने का ख्वाब ग्रामीणों को हाथों-हाथ दिखा दिया।
- एसडीएम का तबादला होते ही जन स्वास्थ्य अधिकारियों ने पानी संकट से जुड़े मसले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।
- जन स्वास्थ्य अधिकारियों की इस प्रकार की कार्यप्रणाली से लोगों में नाराजगी है।
आज ही आई है शिकायत: कमल
जन स्वास्थ्य विभाग में तैनात कनिष्ठ अभियंता कमल से जब इससंबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि उनके पास आज ही यह शिकायत आई है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंच निरीक्षण किया जाएगा कि आखिर वहां पेयजल की पहुंच क्यों नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि जलदी ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।