उड़ान के दौरान कर सकेंगे इंटरनेट का इस्तेमाल

Internet In Airplane

(Internet In Airplane) उड़ान के दौरान वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट की अनुमति

नई दिल्ली (एजेंसी)। सरकार ने विमान में उड़ान के दौरान वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट सेवाओं के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। (Internet In Airplane) नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसके लिए एक अधिसूचना जारी कर विमान अधिनियम, 1937 में बदलाव किया है। इसके अनुसार ‘पायलट इन कमांड उड़ान के दौरान वाई-फाई के माध्यम से यात्रियों को इंटरनेट के इस्तेमाल की अनुमति दे सकता है।

इंटरनेट के इस्तेमाल कि रखी गयी शर्त

  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जैसे लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन, स्मार्टवाच, ई-रीडर आदि को ‘फ्लाइट’ या ‘एरोप्लेन’ मोड में ही रखेंगे।
  • उड़ान के दौरान वाई-फाई का इस्तेमाल तभी हो सकेगा जब नागर विमानन महानिदेशालय इसके लिए विमान को सत्यापित करता है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।