वुहान अस्पताल से 1000 कोरोना मरीजों को मिली छुट्टी

Coronavirus

चीन में अब तक मरने वालों की संख्या हुई 2870 (Coronavirus)

वुहान (एजेंसी)। चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में सबसे बड़े अस्थाई अस्पताल से जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में आए एक हजार से अधिक मरीजों को अबतक ठीक कर वापस उनके घर भेज दिया गया है। प्रातीय महामारी रोकथाम एवं नियंत्रण मुख्यालय के मुताबिक वुहान इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस एंड एग्जीबिशन सेंटर के स्थान पर निर्मित जियांघन अस्थाई अस्पताल को पांच फरवरी से (Coronavirus ) मरीजों का मिलना शुरू हो गया।

यह 1,564 बेड और 1,100 कर्मचारियों से लैस है। मुख्यालय ने कहा कि कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित वुहान में स्थित अस्थाई अस्पताल को शनिवार के अंत तक कुल 1,830 मरीज मिले और रविवार तक अस्पताल में कुल 1,072 मरीजों को छुट्टी दी गई है। शुक्रवार तक, वुहान के 16 अस्थायी अस्पतालों में 5,000 से अधिक बिस्तर खाली पड़े हैं।

कोरोनो वायरस के प्रकोप और अस्पतालों में बेड की कमी के बीच जिमों, प्रदर्शनी केंद्रों और अन्य सुविधाओं को परिवर्तित कर इन अस्थाई अस्पतालों का निर्माण किया गया है। गौरतलब है कि चीन में पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से 25 और लोगों की मौत के साथ इससे मरने वालों की संख्या 2870 हो गयी है तथा इससे प्रभावित लोगों की कुल संख्या 79,824 पर पहुंच गयी है।

फ्रांस में कोरोना वायरस के चलते लूव्र संग्रहालय बंद

  • कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण फ्रांस के प्रसिद्ध लूव्र संग्रहालय को रविवार को बंद कर दिया गया।
  • कर्मचारियों ने इस वायरस के प्रकोप के मद्देनजर एक विशेष बैठक में इसे बंद करने को फैसला लिया।
  • मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है।
  • सरकार ने गत शनिवार को संग्रहालय में पांच हजार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी थी।

(Coronavirus )राष्ट्रीय ले परिसियन अखबार के अनुसार फ्रांस में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या और कर्मचारियों की स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए संग्रहालय के दरवाजे रविवार सुबह बंद कर दिए गए। प्रशासन ने संग्रहालय के कर्मचारियों को यह समझाने की कोशिश की कि उनकी चिंता जायज नहीं है, लेकिन संग्रहालय 300 कर्मचारियों में से 298 कर्मचारियों ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने का फैसला लिया और काम करने से माना कर दिया। स्वास्थ्य महानिदेशक जेरोमे सलोमोन के अनुसार देश में 100 से अधिक लोग कोरोना वायरस से ग्रसित हुए हैं, जिनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है।

न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस का पहला मामला

  • अमेरिका के न्यूयोर्क में जानलेवा (Coronavirus )कोरोना वायरस के पहले मामले के पुष्टि हुई है।
  • न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रू कुओमो ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
  • एंड्रू ने रविवार को कहा,‘न्यूयॉर्क में रविवार शाम को कोरोना वायरस का पहला मामला सामना पाया गया है।
  • मरीज एक 30 वर्षीय महिला है जो हाल ही में ईरान की यात्रा पर गयी थी। फिलहाल उसे घर में अलग से रखा गया है।
  • मरीज को न्यूयॉर्क आने के बाद से उसका स्वास्थ्य ठीक है और स्थिति गंभीर नहीं है।
  • अमेरिका CDC की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार देश में फिलहाल कोरोना वायरस के 15 मामलों की पुष्टि हुयी है
  • सात अन्य लोगों की जांच रिपोर्ट सकरात्मक आने की आशंका है।
  • जापान के योकोहामा में खड़े डाइमंड प्रिंसेस जहाज से आए 47 लोग कोरोना वायरस की चपेट में है।
  • एक व्यक्ति की इस वायरस के कारण मौत भी हो गयी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।