सख्ती: चेकिंग के बिना परीक्षा में नहीं बैठेगा विद्यार्थी

Examination

10वीं के 4 व 12वीं के 3 बनाए नए सेंटर, दोपहर की शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं (Examination)

  • प्रश्नपत्रों को लेकर रवाना हुए सेंटर सुपरिटेंडेंट
  • बोर्ड से लेकर डीसी की फ्लाइंग रखेगी नकल पर नजर
  • 1 लाख 7लड़के व 83 हजार 251 लड़कियां परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

सरसा(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। नकलरहित परीक्षा बनाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पुलिस तैनात रहेगी। (Examination)परीक्षाओं के मद्देनजर जिला में 92 परीक्षा केंद्रों के लिए 125 सेंटर सुपरिटेंडेंट नियुक्त किए है। कुछ रिजर्व भी रखे गए हैं। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षक भी लगाये गये हैं जो सारा दिन सेंटर पर बैठेगा।

परीक्षा में 10वीं के 4 व 12वीं के 3 नए सैंटर बनाए गए। बोर्ड की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होंगी जो 27 मार्च तक चलेंगी। वहीं प्रश्न पत्र लेकर जाने से पहले परीक्षाओं को नकलरहित बनाने के लिए उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने सैंटर सुपरिडेंटों की बैठक ली। बैठक में डीसी ने सख्त निर्देश दिए परीक्षा केंद्र में विद्यार्थी की पूरी तरह से चैकिंग की जाए।

  • अगर विद्यार्थी से परीक्षा दौरान कोई कागज का टुकड़ा या अन्य सामान पाया गया तो उसकी जिम्मेवारी सेंटर सुपरिटेंडेंट की होगी।
  • उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में पता चले की सरसा जिला नकल रहित में अव्वल रहा है।
  • शिक्षा विभाग की ओर दसवीं में 70 प्रतिशत व 12वीं में 85 प्रतिशत टारगेट को हर हाल में पूरा करने के भी निर्देश दिए।
  • डबवाली रोड स्थित आरएसडी स्कूल से परीक्षाओं के चलते सभी सुपरिटेंडेंटों को प्रश्नपत्रों के थैले देकर रवाना किया गया।

डीसी बोले: नकलरहित परीक्षा उत्तीर्ण करें विद्यार्थी

सेंटर सुपरिटेंडेंटों की बैठक लेते हुए डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि अध्यापक बच्चों में अच्छे संस्कार जगाएं, ताकि अच्छे समाज का निर्माण हो सके। विद्यार्थियों को नकल रहित परीक्षा देने की भावना पैदा की जाए, ताकि गलत तरीके से परीक्षा उत्तीर्ण ना करें अन्यथा वे विद्यर्थी जीवन में सही मायने में परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाएंगे।

92 परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र के थैले लेकर रवाना हुए सुपरिटेंडेंट

  • बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर जिला में 92 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
  • 1 लाख 7लड़के व 83 हजार 251 लड़कियां परीक्षार्थी देंगे परीक्षा।(Examination)
  • कल से शुरू परीक्षाओं को लेकर सभी सुपरिटेंडेंट को प्रश्न पत्र के थैले देकर सैंटरों के लिए रवाना कर दिया गया है।
  • उन्हें डीसी की तरफ से हिदायतें भी जारी की गई हैं।
  • परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों की नजर रखने के लिए शिक्षा बोर्ड ने सीआर कोर्ड के नाम से एक एप भी जारी की है।
  • जिस विद्यार्थी पर शक होता है तो उसका रोल नंबर इस एप के माध्यम से स्कैन करके उसकी सारी डिटेल हासिल की जा सकती है।

दोपहर की शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं

हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं दोपहर की शिफ्ट में होंगी। परीक्षा 12.30 बजे शुरू होगी जो दोपहर 3.30 बजे तक चलेगी। यह परीक्षा रेगुलर, ओपन, रीएपियर सभी छात्रों के लिए होगी। (Examination)परीक्षा हॉल में केलकुलेटर, मोबाइल, ईयरफोन आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। छात्रों को लॉग, त्रिगनोमेटरी टेबल, नक्शे के लिए स्टेंसिल्स आदि खुद ही लानी होगी। इसके अलावा विज्ञान विषय में कलर पेंसिल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे भी छात्रों को खुद लाना होगा। मूक/बधिर छात्रों को उत्तर देने के लिए 20 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।

उड़नदस्तों की टीमें रखेगी नकल पर नजर

  • परीक्षाओं को नकलरहित बनाने के लिए दो फ्लाइंग टीमें परीक्षा केंद्रों पर समय-समय पर चैकिंग करेंगी।
  • उपायुक्त, डीईईओ, डीईओ, बीईओ, जिला के सभी एसडीएम की टीमें भी सेंटरों पर जाकर चैकिंग करेंगी।
  • संबंधित थानों के अंतर्गत आने वाले सभी सेंटरों पर एसएचओ गश्त भी करेगा।
  • कोई परीक्षार्थी बाहर से नकल न करवा पाए।

सेंटर सुपरिटेंडेंटों को दिए सख्त निर्देश

  • नकलरहित परीक्षा को लेकर डीसी ने सभी सेंटर सुपरिटेंडेंटों को सख्त निर्देश दिए हैं।
  • सभी सुपरिटेंडेंटों को प्रश्न पत्रों के थैले देकर रवाना कर दिया है।
  • सभी सेंटरों पर एक-एक पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गयाा है। जो सारा दिन सेंटर पर मौजूद रहेगा।
  • परीक्षा को लेकर बोर्ड की तरफ से व जिला प्रशासन की ओर से भी फ्लाइंट टीमें गठित कर दी गई हैं।

-राजेश चौहान शेखावत,
जिला शिक्षा अधिकारी सरसा।

इन ब्लॉकों में बने कितने सैंटर

ब्लॉक :                सैंटर

सरसा :                49
ऐलनाबाद :           20
डबवाली :             14
कालांवाली :          10

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।