नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन जारी

Shaheen Bagh Protests

शाहीन बाग में धारा 144 लागू, ड्रोन से निगरानी

(Shaheen Bagh Protests)

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन के पास दो गुटों के टकराव से बचने के लिए रविवार को इस इलाके में धारा 144 लगा दी गयी। (Shaheen Bagh Protests) हिंदू सेना ने एक मार्च को शाहीन बाग सड़क खाली कराने का आह्वान किया था हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने शाहीन बाग में सीएए विरोधी आंदोलन के खिलाफ अपना प्रस्तावित प्रदर्शन वापस ले लिया था लेकिन पुलिस ने एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की है।

हिंदू सेना ने एक मार्च को शाहीन बाग सड़क खाली कराने का आह्वान किया था

  • किसी प्रकार की अप्रिय घटना को टालने के लिए पुलिस बलों को तैनात किया गया है।
  • उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा भले ही शांत हो चुकी है।
  • राजधानी के दूसरे इलाकों की हर गतिविधि पर पुलिस की नजर है।
  • आशंका जताई जा रही थी दक्षिण-पूर्वी दिल्ली इलाके में भी लोग हंगामा खड़ा कर सकते हैं।
  • पुलिस ने एहतियाती कदम उठाए हैं।
  • CAA के खिलाफ शाहीन बाग मे दो महीने से अधिक समय से कालिंदी कुंज मार्ग पर दिन-रात विरोध प्रदर्शन चल रहा है।
  • दक्षिणी दिल्ली को सड़क के बंद होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

शाहीन बाग प्रदर्शन के खिलाफ रैली निकालने की थी तैयारी

दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और पोस्टर वायरल हुए थे जिसमें शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ मदनपुर खादर से 1 मार्च को रैली निकालने की तैयारी की बात की जा रही है। हालांकि दावा किया जा रहा था कि रैली शांतिपूर्ण होगी। उत्तरी पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर पुलिस सवालों के घेरे में है। ऐसे में पहले ही पुलिस ने सतर्कता बरत ली।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।