खेल एवं युवा कल्याण विभाग से 29% आवंटित राशि खर्च नहीं की
(Haryana Budget )
5वीं से 8 वीं तक के 80 फ़ीसदी अंक लेने वाले विद्यार्थियों को मिलेंगे 1500 से छह हज़ार रुपए
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार शुक्रवार को अपना 2020-21 का अनुमानित बजट विधानसभा में मुख्यमंत्री ने पेश किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बजट से पहले सभी विधायकों से सलाह मशविरा किया, ऐसा पूरे भारत में पहली बार हुआ, हमने विपक्ष के सदस्यों से भी बजट पर सुझाव लिए है। विभिन्न क्षेत्रों के माहिरों ने मुझे सुझाव दिए है। मैंने हर सुझाव को ध्यान से समझा, इस बजट में मैं 70 फीसदी सुझाव शामिल कर पाया हूँ। (Haryana Budget )
सीएम मनोहर लाल ने बजट पढ़ना शुरू किया
- कुल मिला कर 300 से अधिक सुझाव बजट पर मुझे मिले: सीएम ।
- मैंने हर सुझाव को ध्यान से समझा, इस बजट में मैं 70 फीसदी सुझाव शामिल कर पाया हूँ: सीएम।
- मैंने कोशिश की है कि बजट में हर व्यक्ति का ध्यान रखा जाए ।
- अब सरकारी स्कूल में अपने बच्चों को भेजने पर कोई चिंता नहीं होगा ।
- स्वस्थ्य के क्षेत्र में सरकारी अस्पताल नए आयाम स्थापित करेंगे ।
- सैनिक-अर्धसैनिक बलों के जवानों को अब पीछे उनके परिवारों को लेकर चिंतत नहीं होंगे।
- आर्थिक सर्वेक्षण के आँकड़े पटल पर रखे गए।
- हरियाणा देश की जीडीपी में 4.7 योगदान डाल रहा है।
- प्रदेश की विकास दर 7.7 रहेगी ।
- हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय 2018-19 में 1.72 लाख थी इस साल 2020-21 में 1.80 लाख होने की उम्मीद।
- राजकोषीय घाटे को सीमा के अंदर रखने में कामयाब हुए ।
- कुल ऋण 2018-19 में 17.82 फीसदी था 2020-21 में 18.80 तक रहने की उम्मीद है ।
- 2018-19 में पूँजीगत व्यय 16353 करोड़ रहा ।
- 2019-20 में पूँजीगत व्यय 33206 करोड़ रहा ।
- राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों का घाटा 2213 करोड़ रुपए से घट कर 52 करोड़ रह गया है ।
- किन्नू, अमरूद व आम के बाग़ों की स्थापना के लिए मिलने वाली 16 हज़ार ग्रांट को बढ़ा कर 20 हज़ार किया गया ।
- विशेष कृषि आधारित गतिविधियों के नाम पर 7.5 रुपए प्रति यूनिट की जगह 4.75/- रुपए प्रति यूनिट मिलेगी बिजली ।
- गाय के सहकारी दूध उत्पादकों को 4 रुपए प्रति लीटर की जगह पाँच रुपए मिलेगी सब्सिडी ।
- शिक्षा के लिए कुल 19639.18 करोड़ रुपए मंज़ूर ।
- उच्च शिक्षा के लिए 2936.20 करोड़ ।
- तकनीकी शिक्षा के लिए 705.04 करोड़ रुपए ।
- कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मामले विभाग के लिए 847.97 करोड़ रुपए मंज़ूर ।
- गौशालाओं में बेसहारा पशुओं के नियंत्रण व आश्रय प्रदान करने के लिए 50 करोड़ रुपए ।
- कृषि-किसान कल्याण के लिए 6481.48 करोड़ रुपए मंज़ूर ।
- सहकारिता विभाग के लिए 1343.94 करोड़ रुपए ।
- खेल एवं युवा मामले विभाग के लिए 394.09 करोड़ रुपए का प्रस्ताव ।
- स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए 6533.75 करोड़ रुपए का प्रस्ताव ।
- राजस्व विभाग के लिए 1522.35 करोड़ रुपए का प्रस्ताव ।
- लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के लिए मिले 3541.32 करोड़ रुपए ।
- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के लिए मिले 3591.27 करोड़ रुपए ।
- सिंचाई व जल संसाधन विभाग के लिए 4960.48 रुपए ।
- आठवीं कक्षा के लिए फिर शुरू होगी बोर्ड परीक्षा ।
- मिड दे मील में बच्चों को रोज़ाना मिलेगा दूध ।
- सभी सरकारी स्कूलों में मिलेगा आरओ पानी ।
- इस साल शुरू होंगे 4 नए कालेज ।
- सरकारी कालेज में पढ़ने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को निशुल्क मिलेगा पासपोर्ट ।
- सभी कालेजों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे ।
- कुल 2000 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे ।
- पन्नीवाला मोटा इंजिनीयरिंग कालेज में बनेगा अति आधुनिक आदर्श कौशल केंद्र ।
- खिलाड़ियों के लिए दैनिक खुराक भत्ता 150 से बढ़ा कर 250 रुपए प्रति दिन हुआ ।
- सभी जिला अस्पतालों में मिलेगी सीटी स्केन, एमआरआई, कैथ लैब की सुविधा ।
- सभी जिला अस्पतालों में कैंसर के इलाज के लिए कीमो थेरेपी की सुविधा मिलेगी
- इस साल सिरसा, यमुनानगर और कैथल में बनेगा मेडिकल कालेज
- जींद-हाँसी नई रेल, करनाल-यमुनानगर पर फ़ाइनल रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंपी
- पेयजल कनेक्शन का लक्ष्य
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।