गहलोत ने स्कूली बच्चों को निरोगी राजस्थान का संकल्प घर-घर पहुंचाने की दिलाई शपथ

Ashok Gehlot pledges for healthy condition for school children - sach kahoon news

निशुल्क दवा योजना तथा निशुल्क जांच योजना के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री का यह बड़ा निर्णय

जयपुर (एजेंसी)। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यहां स्कूली बच्चों को निरोगी राजस्थान-स्वस्थ राजस्थान का संकल्प घर-घर पहुंचाने में भागीदारी निभाने की शपथ दिलाई। गहलोत ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में ग्यारह विभिन्न स्कूलों के इन बच्चों तथा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों यह शपथ दिलाई। इस मौके संकल्प लिया गया कि वे आमजन को रोगमुक्त रहने तथा अंग दान के लिए प्रेरित करेंगे और दुर्लभ बीमारियों से बचाव का संदेश पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में सहभागी बनेंगे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर निरोगी राजस्थान, अंगदान तथा दुर्लभ बीमारियों से संबंधित जागरूकता पोस्टर एवं फोल्डर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने निरोगी राजस्थान के रूप में एक सा अभियान चलाया है जो लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर रोगमुक्त रहने के लिए प्रेरित करेगा। आशा सहयोगिनियों, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं सहित चिकित्सा विभाग की पूरी टीम और ग्राम स्तर पर बनाए जाने वाले स्वास्थ्य मित्रों के माध्यम से इस अभियान को जन आन्दोलन बनाया जाएगा।

  • निशुल्क दवा योजना तथा निशुल्क जांच योजना के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री का यह बड़ा निर्णय है।
  • राजस्थान अंग प्रत्यारोपण के क्षेत्र में निरन्तर आगे बढ़ रहा है।
  • एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी ने कहा है।
  • सभी बच्चे ब्रॉन्ड एबेंसडर के रूप में निरोगी राजस्थान का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे।