अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
(Namaste Donald Trump)
अहमदाबाद (एजेंसी)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान कल यहां दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोगों की मौजूदगी में होने वाले ‘नमस्ते’ ट्रंप कार्यक्रम की तैयारियों की गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को समीक्षा की। (Namaste Donald Trump) शहर के मोटेरा इलाके में पुननिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा राष्ट्रपति ट्रंप का संयुक्त संबोधन होगा। इससे पहले जाने माने सूफी संगीतकार कैलाश खेर समेत कई कलाकार अपनी प्रस्तुतियां भी देंगे।
- शाह इस स्टेडियम का स्वामित्व रखने वाले गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी हैं।
- राष्ट्रपति ट्रंप, पत्नी मेलेनिया और अन्य के साथ आज अपराह्न यहां सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगे जहां प्रधानमंत्री मोदी उनका स्वागत करेंगे।
- यह किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति की पहली गुजरात यात्रा होगी।
- प्रधानमंत्री स्वयं लगभग एक घंटे पहले नयी दिल्ली से यहां पहुंचेगे।
- हवाई अड्डे पर ही भव्य स्वागत के बाद ट्रंप प्रधानमंत्री के साथ 20 किमी से भी अधिक लंबे ‘इंडिया रोड शो’ में शिरकत करेंगे।
- इसके बाद नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम होगा।
- दोनो कार्यक्रमों के मद्देनजर 12 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
भारत राष्ट्रपति ट्रंप के स्वागत की राह देख रहा है: मोदी
इस बीच, कुछ घंटों की इस यात्रा को लेकर आज पूर्वाभ्यास भी किया गया। उधर, मोदी ने ट्विट कर कहा है कि भारत राष्ट्रपति ट्रंप के स्वागत की राह देख रहा है। यह सम्मान की बात है कि वह कल हमारे साथ होंगे और उनकी यात्रा की शुरूआत अहमदाबाद में ऐतिहासिक कार्यक्रम के साथ होगी। अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त आशीष भाटिया ने बताया कि ट्रंप हवाई अड्डे से साबरमती आश्रम जायेंगे जहां कुछ समय गुजराने के बाद रोड शो के ही जरिये शहर के भाट इलाके से होते हुए मोटेरा स्टेडियम चले जायेंगे। वह दोपहर साढ़े तीन बजे यहां हवाई अड्डे से आगरा रवाना हो जायेंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भाटिया ने बताया कि सुरक्षा में अमेरिकी खुफिया सेवा के अधिकारियों के अलावा …
- स्थानीय पुलिस।
- भारतीय वायु सेना।
- अर्ध सैनिक बल।
- एसपीजी।
एनएसजी आदि का समन्वय रहेगा। इसमें डीसीपी स्तर के 33, एसीपी स्तर के 75, इंस्पेक्टर स्तर के 300 और सब इंस्पेक्टर स्तर के 1000 अधिकारी तैनात रहेंगे। इसके अलावा 12 हजार जवान भी सुरक्षा बंदोबस्त में रहेंगे। 15 बम निरोधक दस्ते भी तैनात रहेंगे। ड्रोन आदि से होने वाले हमले को रोकने के लिए भी पूरी प्रणाली सक्रिय रहेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।