भारतीय टीम की कोशिश मैच जीतने पर होगी
(Ravichandran Ashwin)
वेलिंगटन (एजेंसी)। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की पहले टेस्ट में स्थिति भले ही नाजुक है लेकिन भारतीय आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि मैच में अभी बहुत कुछ होना बाकी है और टीम मुकाबले का रुख बदलने में सक्षम है। (Ravichandran Ashwin) अश्विन ने कहा कि इस टेस्ट में अभी कुछ भी संभव है और यह कहना मुश्किल है कि भारत दूसरी पारी में कितना स्कोर कर सकता है।
इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी में अपने चार विकेट 144 रन पर खो दिए हैं और वह न्यूजीलैंड की बढ़त से 39 रन पीछे है। टीम इंडिया की उम्मीदें अब नाबाद बल्लेबाजों उपकप्तान अजिंक्या रहाणे और हनुमा विहारी पर टिक गयी हैं। अगर रहाणे और विहारी बड़ी साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने में सफल होते हैं और मेजबान टीम को मजबूत लक्ष्य देते हैं तो भारतीय टीम की कोशिश उसे जल्द समेट कर मैच जीतने पर होगी। उन्होंने कहा,‘मैच अब ऐसे मोड़ पर है जहां कुछ भी संभव है।
- मैच में अभी छह सत्र होने है और अभी हम इस स्थिति में नहीं है।
- यह तय कर सकें कि कितना स्कोर हमारे लिए सही है।
- जिसका टीम बचाव कर सकती है।
- अगर हम उनकी पहली पारी के आधार पर उन्हें रोकने में कामयाब होते हैं।
- हमारे लिए मैच में अच्छा अवसर है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।