शाहीनबाग : सुप्रीम कोर्ट ने एडवोकेट हेगड़े को वातार्कार नियुक्ति किया

Shaheenbagh

अगले सोमवार तक सुनवाई टली (Shaheenbagh)

नई दिल्ली (एजेंसी)। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के प्रदर्शनकारियों को वहां से हटने को राजी कराने के लिए सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े को वातार्कार नियुक्ति किया तथा मामले की सुनवाई 24 फरवरी तक के लिए टाल दी। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की खंडपीठ ने श्री हेगड़े को अपने सहयोग के लिए दो और लोगों के चयन की अनुमति दी। (Shaheenbagh) हालांकि इसके लिए हेगड़े ने खुद ही वरिष्ठ अधिवक्ता साधना रामचंद्रन का नाम सुझाया। इस बीच न्यायालय ने याचिकाकर्ताओं – भाजपा नेता नंद किशोर गर्ग और अमित साहनी- के उस अनुरोध को फिलहाल ठुकरा दिया कि न्यायालय शाहीन बाग के प्रदर्शन स्थल को कम से कम एंबुलेंस और स्कूल वाहनों के आवागमन के लिए अंतरिम निर्देश दे।

विरोध लोगों का अधिकार, लेकिन सड़क बंद न हो: कोर्ट

  • अदालत ने कहा- प्रदर्शन में संतुलन जरूरी है, वरना अराजकता पैदा हो सकती है।
  • प्रदर्शनकारियों ने अपना पक्ष रख दिया है।
  • अगर बातचीत से हल नहीं निकलता है, तो हमें अधिकारियों से इस स्थिति से निपटने के लिए कहना होगा।

लोकतंत्र अभिव्यक्ति की आजादी पर काम करता है, लेकिन उसकी भी सीमाएं हैं। प्रदर्शन लोगों का मौलिक अधिकार है, लेकिन हम सड़कों के बंद होने से परेशान हैं। बेंच ने कहा- हम सिर्फ यह चाहते हैं कि आप प्रदर्शन के लिए वैकल्पिक जगह खोजें, जहां सड़कें ब्लॉक न हों। इसके बाद जस्टिस कौल ने प्रदर्शन के लिए लाल किला या रामलीला मैदान का सुझाव दिया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।