कमिशनर से लेकर पटवारी तक को दफ़्तर में रहना होगा मौजूद, लोगों की समस्याएं सुननी होंगी व पेंडिग पड़े कार्यों का निपटान करना होगा (Ray Avenue Day)
-
इस दिन अधिकारियों/ कर्मचारियों की यात्रा, अदालती कार्यों इत्यादि पर लगेगा ब्रेक ।
-
केवल जनता की समस्याओं पर देना होगा ध्यान।
अनिल कक्कड़/सच कहूँ चंडीगढ़। प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए महीने के हर पहले मंगलवार को ‘रेवेन्यू दिवस’ मनाने का फैसला किया है। इस बाबत जानकारी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी।( Ray Avenue Day) डिप्टी सीएम ने बताया कि सरकार ने जनता की समस्याओं के निपटान में तेजी एवं सरकारी कामों में और जवाबदेही बढ़ाने के लिए महीने के हर पहले मंगलवार को ‘रेवेन्यू दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है।
कमिश्नर से लेकर पटवारी को दफ़्तर में रहने के निर्देश
सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार महीने के हर पहले मंगलवार को प्रदेश के डिविजन कमिश्नर से लेकर डीसी, तहसीलदार, पटवारी से कानूगो तक को ड्यूटी टाइम में अपने दफ़्तर में रहने और जनता की समस्याओं को निपटाने के निर्देश हैं।
गैर हाजिर अधिकारी/कर्मचारी पर होगी सख़्त कार्रवाई
वहीं जारी आदेशों में कहा गया है कि ‘रेवेन्यू दिवस’ पर गैर हाजिर रहने वाले अधिकारी/कर्मचारी पर हरियाणा सिविल सर्विस के रूल नम्बर-8 के तहत सख़्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं तमाम आला अधिकारियों को इस नियम के तहत अपने अधीन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्तिथि सुनिश्चित रखने को कहा गया है।
इस रोज नहीं होंगे अदालती कार्य, रजिस्ट्रेशन व यात्रा
आदेशों के अनुसार हर महीने के रवेन्यू दिवस पर अधिकारियों को अदालती कार्यों, रेजिस्ट्रेशन, यात्रा इत्यादि कार्य न करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं अधिकारियों को दफ़्तर में बैठ लोगों की समस्याएं सुनने, उनका निपटान करने व पेंडिंग पड़ी शिकायतों का निपटान करने का निर्देश दिया गया है।
अगले दिन सरकार को जमा होगी ‘रेवेन्यू दिवस’ की कार्य रिपोर्ट
- हर महीने के पहले मंगलवार को तय किए गए ‘रेवेन्यू दिवस’ की पूरी रिपोर्ट हर जिले के डीसी द्वारा अगले दिन यानि बुधवार को चंडीगढ़ भेजनी होगी।
- इस रिपोर्ट में शिकायतों के निपटारे से लेकर दिनभर में किए गए सभी महत्वपूर्ण कार्य शामिल होंगे।
- वहीं यदि महीने के पहले मंगलवार को सरकारी छुट्टी आती है तो अगले वर्किंग डे को ‘रेवेन्यू दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।