लारेंस बिश्नोई जैसे कई गैंगस्टरों का है खास
चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लॉरेंस बिश्नोई द्वारा संचालित अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह से संबंधित कुख्यात अपराधी राजू बसौदी को गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राजू बसौदी की हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली की पुलिस को तलाश थी।
पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 2.5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसमें सोनीपत पुलिस द्वारा 1 लाख रुपये, झज्जर पुलिस द्वारा 1 लाख रुपये और रोहतक पुलिस द्वारा 50000 रुपये का ईनाम शामिल है। कुख्यात अपराधी को पकड़ने के लिए हाल ही में एसटीएफ हरियाणा पुलिस के अनुरोध पर एक लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था। ईमिग्रेशन अधिकारियों द्वारा अलर्ट किए जाने के बाद अपराधी को एसटीएफ ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया।
लारेंस बिश्नोई और अनिल छिप्पी का है खास
सोनीपत जिले के बसौदी गाँव का रहने वाला ये गैंगस्टर हरियाणा और पड़ोसी राज्यों की पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ था और वह हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पंजाब के कई मामलों में वांटेड था। कई राज्यों की पुलिस को इसकी तलाश थी। लॉरेंस बिश्नोई, संपत नेहरा, अनिल छिप्पी, अक्षय पालरा, और नरेश सेठी जैसे खूंखार गैंगस्टर्स के साथ राजू के निकटतम संबंध है, जो फिलहाल विभिन्न जेलों में बंद हैं। इसका करीबी सहयोगी संदीप उर्फ काला हाल ही में फरीदाबाद में पुलिस हिरासत से फरार हुआ है।
खतरनाक गैंगस्टर का है इलाके में आतंक
- आरोपी राजू एक वसूली गिरोह चलाता है, जिसने इलाके में आतंक मचा रखा था।
- यह हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और दिल्ली में कई व्यक्तियों से जबरन वसूली के लिए सक्रिय था।
- इसके गिरोह ने एरिया में कई सनसनीखेज अपराधों का अंजाम दिया।
- राजू बसौदी के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
- वह हत्या के 13 मामलों।
- हत्या के प्रयास के 3 मामलों ।
- लूट और डकैती।
- लगभग एक दर्जन मामलों में शामिल है।
सोशल मीडिया से टारगेट को धमकाता था राजू
जानकारी के अनुसार राजू का गैंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खासकर फेसबुक का इस्तेमाल अपने टारगेट को डराने के लिए, विभिन्न अपराधों में अपनी भूमिका का दावा करने के लिए इस्तेमाल करता है। इस गिरोह ने हाल ही में पंजाब के मलोट और चंडीगढ़ के मनीमाजरा में अपने प्रतिद्वंद्वियों की दिनदहाड़े हत्याएं की थीं।