किसी की भी जान बचाने के लिए दौडे चले आते है डेरा प्रेमी (Humanity)
संगरिया, सच कहूँ न्यूज। रक्तदान के क्षेत्र में इतनी जन जागृति आ जाएगी किसी ने सोचा भी नहीं था। जहां लोग रक्तदान के नाम से घबरा जाते थे व दुर्घटनाओं व बीमारी से पीड़ित लोग रक्त की कमी से असमय मौत के शिकार हो जाते थे। वहीं डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत अपने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलकर गर्व से खुनदान करती है और किसी की भी जान बचाने के लिए दौडे चले आते है। (Humanity) इसी कड़ी में टिब्बी निवासी आलोक आर्य ने हनुमानगढ़ के सरकारी हस्पताल में उपचाराधीन 1 वर्षीय मासूम बच्चे को अपना एक यूनिट रक्तदान कर उसकी जान बचाई।
टिब्बी के सेवादार भाई रमेश भुनान इन्सां ने बताया कि यहां के वार्ड नं 20 निवासी संदीप सिंह के 1 वर्षीय पुत्र को खुन की कमी के चलते हनुमानगढ़ के सरकारी हस्पताल में भर्ती करवाया गया। ईलाज दौरान खुन की जरूरत पड़ने पर समाजसेवी भाई आलोक आर्य ने मौके पर जाकर अपना 1-यूनिट रक्तदान कर बच्चे के ईलाज में सहायता कर इंसानियत का फर्ज अदा किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।