ICC Cricket: अमेरिका 35 पर ढेर, वनडे में सबसे कम स्कोर की बराबरी की

ICC Cricket

नेपाल ने 5.2 ओवर में ही दो विकेट पर 36 रन बनाकर मैच जीत लिया (ICC Cricket)

कीर्तिपुर (एजेंसी)। अमेरिका ने एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में जिम्बाब्वे के 35 रन के सबसे कम स्कोर की बुधवार को बराबरी कर डाली। अमेरिका की टीम यहां त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंडरनेशनल क्रिकेट ग्रांउड में मेजबान नेपाल के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट कप लीग दो 2019-22 के मुकाबले में 12 ओवर में मात्र 35 रन पर ढेर हो गयी। नेपाल ने 5.2 ओवर में ही दो विकेट पर 36 रन बनाकर मैच जीत लिया। अमेरिका ने 35 रन के स्कोर के साथ जिम्बाब्वे के 25 अप्रैल 2004 को श्रीलंका के खिलाफ हरारे में बनाए गए 35 रन के स्कोर की बराबरी कर ली। इस तरह वनडे इतिहास में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड अब संयुक्त रुप से अमेरिका और जिम्बाब्वे के नाम हो गया है।

  • अमेरिका की पारी में ओपनर जेवियर मार्शल ने 22 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाए।
  • मार्शल का विकेट 23 के स्कोर पर गिरा ।
  • इसके बाद अमेरिका ने अपने आखिरी आठ विकेट मात्र आठ रन जोड़कर गंवा दिए।
  • लेग स्पिनर संदीप लैमीछाने ने छह ओवर में 16 रन देकर छह विकेट झटके।
  • लेफ्ट आर्म स्पिनर सुशान भारी ने तीन ओवर में पांच रन पर चार विकेट लिए।
  • नेपाल की पारी में पारस खडका ने नाबाद 20 और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने नाबाद 15 रन बनाकर अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिलायी।
  • लैमीछाने को प्लेयर आॅफ द मैच का पुरस्कार मिला।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।