Pakistan ने कुपवाड़ा में किया संघर्ष विराम उल्लंघन

Ceasefire

पिछले 24 घंटों के दौरान पाकिस्तान ने तीसरी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया (Ceasefire)

श्रीनगर (एजेंसी)। पाकिस्तान सेना ने उत्तर कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के सीमांत कारनाह शहर की अग्रिम चौकियों में सोमवार को बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए अंधाधुंध गोलीबारी की। Ceasefire आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के सोमवार को करनाह में सेना की अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। पिछले 24 घंटों के दौरान पाकिस्तान ने तीसरी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर गोलीबारी की है।

  • दोनों क्षेत्रों में भारतीय सेना ने भी गोलीबारी का मुंह तोड़ जवाब दिया।
  • पाकिस्तान के सैनिकों को हुए नुकसान का हालांकि अभी पता नहीं चल सका है।
  • इससे पहले रविवार को पाकिस्तान की ओर से गुरेज के बखतूर में अग्रिम चौकियों में गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया था ।
  • जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया।
  • जवान की पहचान संदीप यादव के रूप में हुई।
  • उसी दिन पाकिस्तान ने एक बार फिर कुपवाडा में तंगधार सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।