एसडीएम मनदीप कुमार ने सफीदों पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई है (ATM Fraud )
सफीदों (देवेन्द्र शर्मा/सच कहूँ)। सफीदों क्षेत्र में बैंकों के एटीएम व खातों से धोखाधड़ी करने वालों ने अब प्रशासन के बड़े-बड़े अधिकारियों तक को भी अपने लपेटे में ले लिया है। कुछ इसी प्रकार का मामला सफीदों के एसडीएम मनदीप कुमार के साथ घटित हुआ है। (ATM Fraud ) अज्ञात लोगों ने धोखाधड़ी करके उनके खाते से करीब 37 हजार रूपए की राशि निकाल ली है। इस मामले में एसडीएम मनदीप कुमार ने सफीदों पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि उनका रेलवे रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में खाता है। उनके कार्यालय के सतीश कुमार व सुरक्षाकर्मी राममेहर 30 जनवरी को प्रात: 10 हजार की राशि एटीएम से निकालने के लिए बैंक शाखा में गए थे।
परंतु उस समय एटीएम मशीन ने कार्य नहीं किया। जिसके उपरांत बैंक के अंदर लगी पीओएस मशीन में एटीएम कार्ड स्वैप करके यह राशि निकलवाई गई थी, लेकिन उनके इसी बैंक खाता से 1 फरवरी को दोपहर बाद फिर से 37 हजार रूपए की राशि निकालने का मैसेज आया, जबकि उनका एटीएम कार्ड उनके पास ही मौजूद था। एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि उनके खाते से किसी व्यक्ति ने गलत तरीके से राशि निकाल ली गई है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सफीदों पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।