स्कार्पियो गाड़ी से हरिद्वार गए थे घूमने, मृतकों में मामा-भांजा सहित गाड़ी चालक शामिल
(6 youths died)
कैथल (विकास कुमार/सच कहूँ)। हरियाणा में कैथल जिले के गांव म्योली के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कार्पियों सवार छह युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में मामा-भांजा सहित गाड़ी चालक भी शामिल है। सभी मृतक घूमने के उदद्ेश्य से स्कार्पियो गाड़ी से हरिद्वार गए हुए थे। हरिद्वार से लौटते समय यह सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार सभी मृतक 3 दिन पहले घूमने के इरादे से हरिद्वार गए थे। पुलिस के अनुसार जब वे गांव म्योली के पास पहुंचे तो उनकी कार नंबर एचआर16के-4456 को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी कार म्योली ड्रेन का पुल पार करने के बाद मोड़ पर 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
- एक शव घटनास्थल से 150 फीट दूर पड़ा मिला।
- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ।
- सभी को कैथल के नागरिक अस्पताल ले कर आई।
- जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मरने वालों में तीन छात्र थे (6 youths died)
मृतकों की पहचान दीपक (21) पुत्र बाल किशन वासी गांव गगसीना जिला करनाल, कपिल (19) पुत्र रोहताश निवासी गांव बिटमड़ा जिला हिसार, चालक सुनील (25) पुत्र रघुवीर वासी गांव हंसेवाला जिला फतेहाबाद, अजय (23) पुत्र दिलबाग सिंह वासी गांव सुरेवाला जिला हिसार, रामकेश (25) पुत्र महावीर वासी गांव सुरेवाला जिला हिसार और अंकुश (22) पुत्र रघुवीर वासी गांव सुरेवाला जिला हिसार के रूप में हुई है। मरने वालों में तीन छात्र थे। घटना की सूचना पाकर सभी मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे। सभी का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने सभी के शवों के पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों के हवाले कर दिया है। बहरहाल पुलिस ने मृतक अजय के चाचा राजेश निवासी गांव सुरेवाला की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कपिल की तीन महीने पहले हुई थी शादी
मरने वालों में दीपक 12वीं कक्षा में पढ़ता था। वह अपने तीन भाईयों और एक बहन में सबसे छोटा था। मृतक कपिल अपने तीन भाईयों में सबसे छोटा था। उसकी तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। चालक सुनील अपने दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। सुनील के पिता की पांच साल पहले मौत हो चुकी है। रामकेश खेतीबाड़ी का काम करता था। उसके दो भाई और एक बहन है। रामकेश की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। इसी प्रकार अंकुश तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। वह बीए प्रथम वर्ष का छात्र था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।