न्यायिक जांच और दोषियों के निलम्बन के आदेश (Jalandhar jail)
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जालंधर सैंट्रल जेल से तीन विचाराधीन कैदियों के रविवार सुबह फरार होने की घटना की स्थानीय पुलिस आयुक्त से न्यायिक जांच कराने तथा जेल मंत्री को इस सम्बंध में जिम्मेदार जेल सुरक्षा कर्मियों को तत्काल निलम्बित करने के आदेश दिये हैं। कैप्टन सिंह ने जेल में सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही को गम्भीरता से लेते हुये इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) को राज्य की तमाम जेलों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर इसे और पुख्ता करने को भी कहा है। इस बीच फरार जेल कैदियों की तलाश व्यापक अभियान छेड़ा गया है
इनके सम्भावित ठिकानों पर नजर रखी जा रही है
जालंधर सैंटल जेल में यह घटना आज तड़के जेल की बैरक संख्या सात और अहाता संख्या दो में लगभग तीन बज कर 20 मिनट पर हुई जब वहां रखे गये 61 कैदियों में से तीन कैदी जेल तोड़ने के बाद इसकी भीतरी और बाहरी दीवार फांद पर फरार हो गये। यह तमाम घटना जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। बताया जाता है कि सुरक्षा गार्डों को इस घटना के बारे में जेल में बंद अन्य कैदियों ने सचेत किया जिनमें फरार हुये कैदियों में से एक का भाई है। शुरूआती जांच में हालांकि इस घटना के पीछे किसी बाहरी मदद के होने के इनकार किया गया है और यह समझा जा रहा है कि तीनों कैदियों ने स्वयं ही जेल से फरार होने की योजना बनाई थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।