चीन में कोरोना वायरस से अब तक 213 लोगों की जान जा चुकी है | Corona virus
Edited By Vijay Sharma
नई दिल्ली,(एजेंसी)। कोरोना वायरस से अब तक चीन में 213 लोगों की जान जा चुकी है। इस वायरस की गंभीरता को देखते विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इंटरनेशनल इमर्जेंसी घोषित कर दी है। हालांकि, केरल में कोरोना वायरस से ग्रस्त पाए गए पहले शख्स की तबीयत बताई जा रही है। इसे त्रिशूर जनरल हॉस्पिटल से त्रिशूर मेडिकल कॉलेज के अलग वॉर्ड में शिफ्ट किया गया। वहीं, चीन से भारतीय लोगों को निकालने के लिए आज वुहान के लिए एयर इंडिया का विमान रवाना होगा।
8000 लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुके हैं |Corona virus
चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। अब तक लगभग 8000 लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुके हैं। तेजी से यह वायरस बढ़ता जा रहा है और अभी तक दुनिया के 18 देशों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है। इसी के चलते डब्ल्यूएचओ ने इसे अंतरराष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है। सबसे बड़ी परेशानी यह है कि अभी तक इस वायरस का इलाज नहीं तलाशा गया है। बता दें कि चीन के वुहान से कोरोना वायरस फैसला है। भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला केरल में सामने आया है।
- डब्ल्यूएचओ ने अंतरराष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया।
- इसका मकसद वायरस से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समन्वय बैठाया जा सके।
- अब भारत समेत कई देश इस वायरस का इलाज मिलकर ढूंढ सकेंगे।
- टेड्रोस ऐडनम ने बताया है कि सबसे बड़ी चिंता ऐसे देशों में वायरस को फैलने से रोकने की है।
- जहां स्वास्थ्य व्यवस्थाएं कमजोर हैं।
- अब इन देशों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद मिल सकेगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Corona virus, WHO, Declared, International, Emergency