पटियाला : 50 लाख की फिरौती मांगने वाले 2 टैक्सी चालक गिरफ्तार

Arrest

बैंक का कर्ज उतारने के लिए मांगी फिरौती, न मिलने पर दी नतीजे भुगतने की धमकियां | Arrest

पटियाला(खुशवीर सिंह तूर)। जान से मारने की धमकियां देकर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के एक मामले में पटियाला पुलिस ने दो जनों को (Arrest) गिरफ़्तार किया है। यह दोनों जने पेशे से टैक्सी चालक हैं। इनकी तरफ से अपने सिर चढ़े कर्ज को उतारने के लिए ही ऐसी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी। इस मामले संबंधी जानकारी देते एसपी सिटी वरुण शर्मा ने बताया कि गुरदीप सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी बोलड़ कलां को पिछले साल 7 दिसंबर को अज्ञात व्यक्तियों ने एक धमकी भरा पत्र पहुंचाकर 50 लाख रुपये की रकम की मांग की थी

और यह रकम गुरुद्वारा शहीद सिंह घनौर रोड नजदीक चप्पड़ में 14 दिसंबर को देने के लिए कहा था और यह भी कहा कि ऐसा न होने की सूरत में उस सहित उसके परिवार को खत्म कर दिया जायेगा। इस के बाद फोन द्वारा भी धमकी दी कि उसने रकम दी हुई जगह पर नहीं पहुंचाई, अब नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहे।

अदालत में पेश कर हासिल किया गया है पुलिस रिमांड | Arrest

इस संबंधी गुरदीप सिंह ने पुलिस को सूचना दी और यह मामला दर्ज कर इसे हल करने के लिए डीएसपी देहाती अजय पाल सिंह के नेतृत्व में एसएचओ सनौर इंस्पेक्टर करमजीत सिंह की पुलिस पार्टी ने कार्रवाई करते आरोपी गुरदेव सिंह निवासी बोलड़ कलां व चमनप्रीत सिंह उर्फ मनी निवासी जुझार नगर पटियाला रोड सनौर को आज गिरफ़्तार कर लिया और इन को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

  • एसपी सिटी ने बताया कि दोषियों ने पूछताछ दौरान माना कि उनके सिर बैंक का काफी कर्ज हो गया था।
  • बैंक वाले उनके घर चक्कर काटते थे जिस कारण उन दोनों ने जो कि पहले सनौर में टैक्सी चलाते थे।
  • गुरदीप सिंह से फिरौती मांगने की साजिश रची।
  • पहले गुरदीप सिंह के नौकर विजय कुमार को रास्तो में एक लिफाफा अपने मालिक को देने के लिए पकड़ाया।
  • नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी देते पचास लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।
  • इस के बाद यह रकम न मिलने पर इन्होंने अपने किसी रिश्तेदार का फोन लेकर गुरदीप सिंह को धमकी दी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।