अगले 24 घंटे बारिश और ओलावृष्टि के आसार (Rain)
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पंजाब तथा हरियाणा सहित उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में पिछले चौबीस घंटों में कहीं कहीं ओलावृष्टि और रूक रूक कर हल्की (Rain) बारिश या बूंदाबांदी हुई और पहाड़ों पर हिमपात से ठंड बढ़ गयी है। अगले चौबीस घंटों में भी कहीं कहीं गर्जन ,बूंदाबांदी तथा ओले गिरने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों में ज्यादातर इलाकों में बारिश के आसार हैं तथा कहीं कहीं गरज के साथ बारिश तथा ओले गिरने के आसार हैं। कल से अगले तीन तक घने कोहरे की संभावना है । बादल छाये रहने से न्यूनतम पारे में उछाल आया तथा पारा दस से ग्यारह डिग्री तक पहुंच गया ।
श्रीनगर का पारा शून्य डिग्री
चंडीगढ तथा इसके आसपास के इलाकों में रातभर बूंदाबांदी होती रही जिससे मौसम ठंडा हो गया। पिछले चौबीस घंटों में चंडीगढ़ में दो मिमी, अंबाला छह मिमी ,हिसार छह मिमी, करनाल 13 मिमी , रोहतक सात मिमी ,भिवानी चार मिमी , सिरसा सात मिमी ,अमृतसर एक मिमी, लुधियाना तीन मिमी , पटियाला पांच मिमी , लुधियाना तीन मिमी ,पठानकोट तथा आदमपुर एक मिमी, हलवारा पांच मिमी, बठिंडा आठ मिमी, दिल्ली पांच मिमी वर्षा हुई।
- क्षेत्र में पारा आठ डिग्री से 11 डिग्री के बीच रहा।
- श्रीनगर का पारा शून्य डिग्री तथा जम्मू 10 डिग्री रहा तथा हल्की बारिश हुई।
- हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात तथा निचले इलाकों में बारिश हुई।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।