101वां पावन अवतार दिवस: 25 जनवरी की खुशी में झूमा आलम

Shah Satnam Ji Maharaj
  • नामचर्चा की तैयारियां मुकम्मल, साध-संगत का आना अनवरत जारी
  • लंगर, बिजली, सफाई व ट्रैफिक प्रबंधों के लिए सेवादारों ने संभाली ड्यूटियां

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूज्य परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का 101वां अवतार दिवस आज 25 जनवरी मानवता भलाई कार्यों के साथ मनाया जायेगा।

Shah Satnam Ji Maharaj

इस अवसर पर होने वाली नामचर्चा को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। शाह सतनाम जी धाम (सरसा) में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधकीय कमेटी के अनुसार नामचर्चा के कार्यक्रम का समय 25 जनवरी को दोपहर 12 से 2 बजे तक का रहेगा।

Shah Satnam Ji Maharaj

नामचर्चा में शिरकत करने वाली साध-संगत की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजामात किये गए हैं। लंगर, बिजली, सफाई व टैफिक प्रबंधों के लिए सेवादारों ने ड्यूटियां संभाल ली हैं। उल्लेखनीय है कि पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने 25 जनवरी 1919 को श्री जलालआणा साहिब जिला सरसा में अवतार धारण किया। डेरा श्रद्धालु इस दिन को जरूरतमंदों की मद्द कर मनाते हैं।

लगेगा रक्तदान व जन कल्याण परमार्थी शिविर

पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य में शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल में जन कल्याण परमार्थी शिविर आयोजित किया जायेगा। जिसका शुभारंभ सुबह 9 बजे होगा जो शाम 4 बजे तक चलेगा। शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान रक्तदान कैंप का भी आयोजन होगा।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।