सात घंटे इंतजार के बाद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन

Nomination

बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की भीड़ जुटी थी | Nomination

नई दिल्ली। सात घंटे के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया। उन्होंने दिल्ली के जामनगर हाउस में नई दिल्ली सीट से पर्चा भरा। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक सीएम अरविंद केजरीवाल को नामांकन दाखिल करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक (Commotion during CM Kejriwal’s nomination) एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नामांकन पत्र भरने के दौरान मंगलवार को बड़ी संख्या में वहां पर्चा दाखिल करने आए उम्मीदवारों ने हंगामा किया। जामनगर हाउस स्थित नयी दिल्ली विधानसभा सीट के निर्वाचन अधिकारी कार्यालय परिसर में आज बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की भीड़ जुटी थी।

  • भीड़ को देखते हुए नामांकन के लिए टोकन वितरित किए गए थे।
  • दोपहर करीब 12 बजे केजरीवाल अपने माता-पिता, पत्नी सुनीता के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने आए।
  •  इसके बाद वहां एकत्र बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने निर्वाचन कार्यालय के समक्ष नारेबाजी शुरू कर दी।

बाद में आए केजरीवाल को कार्यालय के अंदर जाने दिया गया

उनका आरोप था कि केजरीवाल आम आदमी का ढोंग रचते हैं जबकि कोई वीआईपी सुविधा लेने से पीछे नहीं रहते। इन उम्मीदवारों ने कहा कि वे पहले से कतार में खड़े थे जबकि उनसे बाद में आए केजरीवाल को कार्यालय के अंदर जाने दिया गया।

  • चुनाव लड़ने वाले सभी लोग समान हैं और यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
  • इन प्रत्याशियों में कई बुजुर्ग भी हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।