राज्यपाल का अभिभाषण 11.38 पर शुरू और 11.42 पर खत्म | Haryana Assembly
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शमशेर सुरजेवाला के निधन के चलते विधानसभा का सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पूर्वहरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि यह 14वीं विधानसभा का विशेष सत्र (Session) है। इसमें उनका अभिभाषण पढ़ा माना जाए। इस पर विस्तृत चर्चा बजट सत्र में होगी। उन्होंने कहा कि सविंधान के अनुछेद 368 के खंड 2 के 136वें संशोधन के तहत संसद के दोनों सदनों में एससी/एसटी सांसदों और विधायकों का आरक्षण दस साल के लिए बढ़ाया गया है। उसे तस्दीक करने के लिए यह विशेष सत्र बुलाया गया है। इसमें इस संशोधन सम्बंधी रेजोल्यूशन पेश किया जाएगा और पास किया जाएगा। इसके बाद सत्र को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया।
दिवंगत व शहीदों को दी श्रद्धांजलि
विधानसभा (Assembly) की कार्रवाई दोबारा शुरू होने पर मुख्यमंत्री ने शोक प्रस्ताव पढ़ा। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शमशेर सिंह सुरेजवाला, ईश्वर दयाल स्वामी, भूतपूर्व केन्द्रीय मंत्री हेतराम, भूतपूर्व सांसद अश्वनी कुमार, भूतपूर्व सांसदों व हरियाणा के शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भी शोक प्रस्ताव पढ़ा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे शमशेर सिंह सुरजेवाला को श्रद्धांजलि अर्पित की।
- गौरतलब है कि यह विशेष सत्र दो दिन तक चलना था।
- जिसमें विधायकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाना था।
- विधायी कार्यों और व्यवहार संबंधी प्रशिक्षण दिया जाना था।
- लोकसभा स्पीकर ओम बिडला शिरकत करने वाले थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।