संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद : कश्मीर पर पाक और चीन ने फिर मुंह की खाई

Security Council

यूएनएससी में सदस्य देशों ने कहा द्विपक्षीय मुद्दा

न्यूयॉर्क (एजेंसी)। Aaj Ki Taza Khabar in Hindi: जम्मू-कश्मीर को लेकर पाक और चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। एक बार फिर दोनों को बुधवार को संयुक्त राष्ट्र में मुंह की खानी पड़ी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में चीन और पाक कश्मीर मुद्दे पर समर्थन जुटाने में पूरी तरह नाकाम रहे। भारत ने कहा कि हमारे साथ रिश्ते में सुधार के लिए पाक सही मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करे। यूएनएससी के अधिकतर सदस्यों ने कहा कि कश्मीर, भारत-पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा है।

इसलिए बातचीत से इसका हल निकाला जाना चाहिए। बुधवार को चीन के दबाव में कश्मीर पर यूएनएससी की बैठक बुलाई गई। इसमें सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों के अलावा किसी को शामिल नहीं किया गया।  संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने इस पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि हमने एक बार फिर देखा कि संयुक्त राष्ट्र के एक सदस्य द्वारा उठाया गया कदम दूसरों ने खारिज कर दिया है। अधिकतर देशों का मत रहा कि कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय तरीके से ही हल किया जाना चाहिए।

चीन को छोड़ बाकी सब साथ

यूएनएससी में 5 स्थायी सदस्य देश हैं, जबकि 10 निर्वाचित सदस्यों का निश्चित कार्यकाल होता है। अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन इसके स्थायी सदस्य हैं। चीन के अलावा बाकी 4 सदस्य देश कश्मीर मुद्दे पर दखल देने से इनकार करते रहे हैं।

पहले भी हारे विरोधी

  • अगस्त में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटा गया।
  • चीन ने इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई थी।
  • तब सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने इसे भारत का आंतरिक मुद्दा करार देते हुए कार्रवाई से कर दिया था इनकार।
  • दिसंबर में भी चीन ने कश्मीर पर चर्चा कराने के लिए बैठक का आग्रह किया, तब भी बैठक नहीं हुई।