सोने-चाँदी के दाम बढ़े

Gold and silver

चाँदी  150 रुपये की बढ़त के साथ 47,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही (Gold and silver)

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच दिल्ली सरार्फा बाजार में बुधवार को सोना 150 रुपये चमककर 40,970 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। चाँदी भी 150 रुपये की बढ़त के साथ 47,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 0.3 प्रतिशत चढ़कर 1,551.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 8.20 डॉलर की तेजी के साथ 1,552.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीन और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की प्रासंगिकता को लेकर उपजे संदेश से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण बढ़ा है।

  • अमेरिकी वित्त मंत्री स्टिवन नूचिन ने मंगलवार को कहा है।
  •  पहले चरण के समझौते के बाद भी चीनी सामानों पर सीमा शुल्क में की गयी बढ़ोतरी कायम रहेगी।
  •  यह वृद्धि दूसरे चरण तक प्रभाव में रहेगी।
  • इससे इस बात पर सवाल उठने लगे हैं कि समझौता कितना प्रभावी होगा।
  • अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.03 डॉलर चमककर 17.81 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।