जामा मस्जिद पाकिस्तान में नहीं है : कोर्ट

Sadulpur News
अवैध डोडा पोस्त तस्करी के दोषी को 15 साल का कठोर कारावास

शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का सभी को अधिकार  | Jama Masjid

नई दिल्ली (एजेंसी)। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जामा मस्जिद (Jama Masjid) के पास प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज के लेकर मंगलवार को तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट (Court) ने दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई। अदालत ने कहा कि लोग किसी भी स्थान पर शांति से प्रदर्शन कर सकते हैं। जामा मस्जिद कहीं पाकिस्तान में नहीं है, जहां किसी को प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। बल्कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन तो पाकिस्तान में भी होते हैं। अदालत ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि कौन से कानून में उल्लेख है कि किसी धार्मिक स्थल के सामने विरोध करने पर प्रतिबंध है। अदालत ने इसी मामले में तिहाड़ में बंद भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर (Chandershekhar) की जमानत याचिका पर आज होने वाली सुनवाई को बुधवार के लिए स्थगित कर दिया है। ताकि सहारनपुर में उनके खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर को अदालत में प्रस्तुत करने के लिए पुलिस को पर्याप्त समय मिल सके।

  • दरियागंज और सीलमपुर में प्रदर्शन के दौरान कई लोगों को किया गया था गिरफ्तार
  • चंद्रशेखर पर लोगों को भड़काने के गंभीर आरोपों के चलते नहीं मिली जमानत
  • शेष आरोपियों को दिल्ली की अदालतों से मिल चुकी है जमानत
  • बुधवार को होगी मामले की अगली सुनवाई

ये है पूरा मामला

  • नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बीते 20 दिसंबर को राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में प्रदर्शन हुए थे।
  • दरियागंज में जामा मस्जिद के सामने और इंडिया गेट पर प्रदर्शनकारी जुटे थे।
  • इसी दौरान दरियागंज के प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों ने कार में आग लगाई और पुलिस पर पथराव किया।
  • वहीं पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार छोड़ी और लाठीचार्ज किया था।
  • इसी दौरान भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया गया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।