मंगलवार को तापमान में गिरावट रहेगी | Weather update
जयपुर(एजेंसी)। राजधानी में रविवार को एक दिन की राहत के बाद सोमवार से मौसम (Weather update) में फिर बदलाव होने जा रहा है। मौसम विभाग ने जयपुर सहित पांच जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। इसका असर यह होगा कि सोमवार को तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी, लेकिन मंगलवार को तापमान में गिरावट रहेगी।
मकरसंक्रान्ति पर हल्के बादलों के बीच राजधानी में पतंगबाजी होगी| Weather update
इससे मंगलवार को दिन ठंडा रहेगा। ऐसे में मकरसंक्रान्ति पर हल्के बादलों के बीच राजधानी में पतंगबाजी होगी। इधर तापमान में हल्की गिरावट के साथ लोगों को सर्दी का अहसास भी होगा। हालांकि दिन में कुछ देर के लिए धूप निकलेगी।
हवा का रुख मंगलवार को पूर्वी और उत्तरी-पूर्वी रहेगा
- मौसम विभाग के निदेशक शिव गणेश का कहना है कि हवा का रुख मंगलवार को पूर्वी और उत्तरी-पूर्वी रहेगा।
- हवा की रफ्तार 18 किमी प्रति घंटा की रफ्तार रहेगी।
- मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को जयपुर, सीकर, अलवर, झुंझुनू, दौसा, भरतपुर में बारिश की चेतावनी दी है।
- वहीं 14 जनवरी को पांचों जिलों में घन कोहरा छाए जाने की चेतावनी दी है।
कक्षा 1 से 8 तक आज खुलेंगे स्कूल
जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए 13 जनवरी से विद्यालय नियमित रूप से प्रात: 9 बजे बाद खुलेंगे। कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं भी पूर्ववर्ती आदेष दिनांक 17 दिसम्बर 2019 के अनुसार प्रात: 9 बजे बाद ही संचालित होंगी
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।