प्रदर्शनकारियों को भड़काने का आरोप, बाद में छोड़ा | British Ambassador arrested
तेहरान (एजेंसी)। ईरान (Iran) में ब्रिटेन के राजदूत रॉब मैकेयर को कुछ घंटों के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। एजेंसी सूत्रों के अनुसार तेहरान में अमीरकबीर यूनिवर्सिटी आफ टैक्नोलॉजी के बाहर यूक्रेन (Ukraine) विमान हादसे के खिलाफ सैकड़ों छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन (Demonstration) में ब्रिटिश राजदूत रॉब मैकेयर भी शामिल हुए। छात्रों ने रैली निकाली और इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के कार्रवाई करने की मांग की। रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कथित रूप से दिवंगत कमांडर कासिम सुलेमानी की तस्वीर फाड़ी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग भी किया। कमांडर सुलेमानी की गत सप्ताह अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत हो गई थी।
मैकेयर पर प्रदर्शनकारियों को उकसाने का आरोप है। उन्हें गिरफ्तार करने के कुछ ही घंटों बाद रिहा कर दिया गया। लेकिन इस संबंध में समन भेजकर उनसे जवाब तलब किया जाएगा। गौरतलब है कि बुधवार को यूक्रेन विमान हादसे में कुल 176 लोग मारे गए थे। मृतकों में अधिकतर लोग ईरान और कनाडा के थे। यह हादसा उसी दिन हुआ, जब ईरान ने इराक में अमेरिकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी थी।
ये है पूरा मामला
- यूक्रेन विमान हादसे के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे अमीर कबीर यूनिवर्सिटी के छात्र
- दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उठाई मांग
- प्रदर्शन में ब्रिटेन के राजदूत रॉब मैकेयर भी थे शामिल
- प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर दिवंगत कमांडर कासिम सुलेमानी की तस्वीर फाड़ी
- पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को किया तितर-बितर
- ब्रिटिश राजदूत को हिरासत में लिया, कुछ देर बाद छोड़ा
- रॉब मैकेयर से समन भेजकर जवाब तलब
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।