ड्यूटी के साथ समाज सेवा कार्यों में हिस्सा लेना भी पुलिस का महत्वपूर्ण दायित्व: डीएसपी | Blood Donation
अबोहर(सचकहूँ-सुधीर अरोड़ा)। स्थानीय सरकारी अस्पताल में ब्लड बैंक की कमी को देखते हुए स्थानीय पुलिस की ओर से एक विशाल (Blood Donation) रक्तदान कैंप का आयोजन शुक्रवार को नगर थाना 1 में किया गया, जिसका शुाांरभ एसडीएम पूनम सिंह ने किया। यह कैंप ऊधम ऐमरजेंसी रक्तदान संस्था के सदस्यों के सहयोग से लगाया गया। इस मौके पर मौजूद डीएसपी राहुल भारद्वाज ने बताया कि इस कैंप की शुरूआत थाना नंबर 1 के थाना प्रभारी चंद्रशेखर व सिटी 2 के प्रभारी सुनील कुमार ने रक्तदान करके कैंप का शुभारंभ किया।
एसडीएम पूनम सिंह ने कहा कि पंजाब पुलिस के कर्मचारियों द्वारा लोगों की जीवन की सुरक्षा के लिए किया गया यह रक्तदान बेहद प्रशंसनीय है क्योंकि आपके द्वारा किए गए रक्तदान से कितनी अनमोल जिंदगीयों को आपात स्थिति में बचाया जा सकता है। कार्यक्रम में मीरां नर्सिंग कॉलेज व एमए एकेडमी के विद्यार्थियों ने भी अपना विशेष योगदान दिया।
डीएसपी ने युवा वर्ग से की सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील
- डीएसपी राहुल भारद्वाज ने कहा कि पंजाब पुलिस के जवान केवल जहां दिन रात
ड्यूटी कर लोगों को सुरक्षा प्रदान करते हैं। - वहीं लोगों के जीवन की सुरक्षा करना भी अपना कर्तव्य समझते हैं।
- इसी को देखते हुए आज के रक्तदान कैंप में पुलिस जवानों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया जो कि सराहनीय कदम है।
- डीएसपी ने युवा वर्ग को भी नशों से दूर रहते हुए ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
- अंत में थाना प्रभारी चन्द्र शेखर ने सरकारी अस्पताल की ब्लड बैंक टीम का
कैंप को सफल बनाने पर आभार व्यक्त किया। - कैंप में रक्तदान करने वाले पुलिस कर्मचारियों व अन्य रक्तदानियों को
ब्लड बैंक की ओर से प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। - इस मौके पर डॉ. पुनीत सलूजा ने अस्पताल में ब्लड की कमी को पूरा करने के लिए
पुलिस कर्मचारियों द्वारा किए रक्तदान पर पूरी पुलिस टीम का आभार जताया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।