एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में स्पिन गेंदें काफी असाधारण होती हैं
मुंबई (एजेंसी)। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा है कि भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में इन पिचों पर स्पिनरों की अहम भूमिका होगी। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 14 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है, इसका दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट और तीसरा मैच 19 जनवरी को बेंगलुरू में आयोजित होगा। कमिंस ने आस्ट्रेलियाई टीम के भारत पहुंचने पर पत्रकारों से कहा,‘ मेरे हिसाब से दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारतीय पिचों पर सबसे अधिक स्पिनरों की अहम भूमिका रहती है। लेकिन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में स्पिन गेंदें काफी असाधारण होती हैं। आस्ट्रेलिया ने गत वर्ष भारत में पांच वनडे मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद 3-2 से जीत अपने नाम की थी।
- कमिंस ने कहा,‘ पिछली सीरीज में हम दो स्पिनरों के साथ खेले थे।
- विपक्षी टीम ने भी दो स्पिनर उतारे थे, ऐसे में साफ है ।
- यह बहुत ही अहम है, खासकर मध्य ओवरों में यह बहुत अहम होता है।
- आस्ट्रेलियाई टीम दो विशेषज्ञ स्पिनरों के साथ भारत दौरे पर आई है ।
- जिसमें लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर और लेग स्पिनर एडम जम्पा शामिल हैं।
- भारत की पिचों के बारे में पूछने पर कमिंस ने कहा,‘ भारतीय पिचों पर गेंद मैच के आगे बढ़ने के साथ ही काफी मुलायम हो जाती है ।
- बाकी देशों की तुलना में यहां गेंदबाजी करना आसान हो जाता है।