20 को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में छात्रों से रूबरू होंगे पीएम

'Discussion on Examination'

टेंशन फ्री होकर कैसे करें परीक्षा की तैयारी बताएंगे प्रधानमंत्री मोदी

(Discussion on Examination)

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। वार्षिक परीक्षाओं में अच्छे अंक मिले, इसको लेकर (Discussion on Examination) अक्सर विद्यार्थी टैंशन में रहते हैं। लेकिन पिछले वर्ष की तरह इस बार भी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश का भविष्य कहलाने वाले विद्यार्थियों की मदद करेंगे। 20 जनवरी सोमवार को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत देशभर के विद्यार्थियों से रूबरू होंगे। जिसमें विद्यार्थी परीक्षाओं को बोझ न समझें और न ही परीक्षा की तैयारी को लेकर कोई तनाव लें, इसके लिए प्रधानमंत्री टिप्स देंगे।

6 जनवरी को स्कूल शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों व स्कूल मुखिया व स्कूल प्रभारियों को पत्र व्यवहार कर उनके अधीन आने वाले सभी उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौंवी से बाहरवीं के सभी विद्यार्थियों को उपरोक्त कार्यक्रम दिखाने व सुनाने के दिशा-निर्देश जारी किए है।

टीवी चैनल के अलावा सोशल मीडिया पर भी होगा प्रसारण

  • 20 जनवरी को नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम से सुबह 11 बजे देश के प्रधानमंत्री विद्यार्थियों से मुखातिब होंगे।
  • जिसका विभिन्न टीवी चैनलों के अलावा पीएमओ व एमएचआरडी के फेसबुक व यूट्यूब चैनल समेत
  • आल इंडिया रेडियो पर सीधा प्रसारण होगा।
  • ताकि घर बैठे विद्यार्थी भी पीएम की बात का सुन सकें।

–प्रदेश के निजी व राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों से देश के प्रधानमंत्री 20 जनवरी को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के रूबरू होंगे। कार्यक्रम में कक्षा नौंवी से बारहवीं के विद्यार्थी शामिल होंगे। सभी स्कूलों में उनके कार्यक्रम को दिखाने व सुनाने के बारे में शिक्षा निदेशालय के आदेश आए है। इसके लिए सभी अधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत करवा दिया है।
-राजेश चौहान शेखावत, जिला शिक्षा अधिकारी, सरसा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।