यूक्रेन के कीव जा रहा था विमान
तेहरान (एजेंसी)। बुधवार सुबह ईरान की राजधानी तेहरान में इमाम खोमेनी एयरपोर्ट पर यूक्रेन का बोइंग-737 विमान उड़ान भरते ही क्रैश (Plane crash) हो गया। ईरान के आपातकालीन सेवाओं के एक अधिकारी ने दावा किया कि विमान में सवार सभी 180 लोगों की मौत हो गई। ईरान के इराक में अमेरिकी बलों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागने के कुछ घंटों बाद यह हादसा हुआ है। बता दें कि ईरान ने जनरल कासिम सुलेमानी के अमेरिकी हवाई हमले में मारे जाने के बाद यह कार्रवाई की हैं। ईरान की फार्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यूक्रेन एयरलाइंस का विमान तेहरान से यूक्रेन के कीव जा रहा था। हादसे की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है। उड्डयन विभाग की एक टीम घटनास्थल पर जांच के लिए मौजूद है। एक वीडियो में दुर्घटनाग्रस्त विमान विस्फोट होते हुए दिखाई दे रहा है।
5:15 की बजाय 6:12 बजे भरी उड़ान | Plane crash
बताया जा रहा है कि यूक्रेन के बोइंग 737-800 विमान को स्थानीय समयानुसार सुबह 5:15 पर उड़ान भरनी थी। हालांकि, इसे 6:12 पर रवाना किया गया। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ही फ्लाइट ने डेटा भेजना बंद कर दिया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक एयरलाइन ने इस मामले में कोई भी बयान जारी नहीं किया।
कैसा है विमान
- बोइंग 737-800 दो इंजन वाला जेट है।
- दुनियाभर की सैकड़ों एयरलाइंस इसका इस्तेमाल करती है।
- 1990 में आया विमान बोइंग 737 मैक्स विमान का पुराना वर्जन
पहले भी हुए हादसे
- मई 2010 में एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान मैंगलोर में लैंडिंग के दौरान क्रैश होने से 150 लोगों की मौत हो गई थी।
- फ्लाईदुबई एयरलाइन का विमान रूस के रोस्तोव-आॅन-डॉन एयरपोर्ट पर लैंड करने की कोशिश में क्रैश हुआ, 62 लोेग मारे गए।
- 2018 में इंडोनेशिया के जकार्ता में लॉयन एयरलाइंस का बोइंग-737 उड़ान भरते ही क्रैश हुआ, 112 की मौत हुई थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।