नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। आयात-निर्यात कारोबारियों के संगठन भारतीय निर्यातक महासंघ (फियो) ने सतर्कता बरतने की सलाह देते हुए मंगलवार को कहा कि ईरान और अमेरिका के तनाव से खाड़ी देशों के निर्यात पर असर पड़ने की आशंका है। फियो के अध्यक्ष शरद कुमार सराफ ने यहां एक बयान में कहा कि ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ रहा है जिसका असर खाड़ी देशों को होने वाले निर्यात पर होगा। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी निर्यातक ने ईरान को अपने आर्डर रद्द नहीं किए हैं।
हालांकि तनाव बढ़ने पर भारतीय निर्यात प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि ईरान पर प्रतिबंधों के कारण केवल ईरानी जहाजरानी कंपनियां की भारतीय माल को ईरान ले जाती हैं। ईरान से भारत के लिए तेल, उर्वरक और रसायन का आता है जबकि भारत से ईरान के लिए अनाज, चाय, कॉफी, बासमती चावल, मसाला और जैविक रसायन भेजा जाता है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।