जेएनयू में छात्र-छात्राओं पर हमले की हो उच्च स्तरीय जांच : भूपेन्द्र हुड्डा

JNUTerrorAttack

पूर्व सीएम बोले, पैंशन में महज की 50 रुपए की बढ़ोत्तरी  (Bhupendra Hooda)

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने जेएनयू में हुए छात्र-छात्राओं पर हमले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए थी। साथ ही उन्होंने गठबंधन सरकार पर निशाना साधा और कहा कि एक बार भाजपा को अपना चुनावी घोषणा पत्र ले, ताकि उन्हें पता चल जाए कि जनता से क्या क्या वायदे किए थे, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई काम नहीं कर रही है। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा डीपार्क स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

  •  पैंशन में मात्र 50 रुपए की बढ़ोत्तरी की है ।
  • अगर कांग्रेस की सरकार बनती तो बुजुर्गों को 5100 रुपए सम्मान भत्ता मिलता।
  • पूर्व सीएम ने कहा कि यही समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर गठबंधन सरकार कब काम शुरू करेगी।
  • मध्यवाधि चुनाव को लेकर बोले, राजनीति में सबकुछ संभव

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनने के दौरान ही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय कर लिए थे, लेकिन अभी तक प्रदेश में गठबंधन सरकार सांझा कार्यक्रम तय नहीं कर पाई है, इसलिए सरकार दिशाहीन है। मध्यावधि चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि राजनीति में सब कुछ संभव है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के साथ धोखा न करे। कांग्रेस शासनकाल के दौरान ही किसानों को बिजली सस्ते रेट पर मिलती थी, लेकिन अब गांव में भारी भरकम बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं, जिससे हर वर्ग परेशान है। पूर्व सीएम ने पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब पर हुए हमले की भी निंदा की और कहा कि यह निंदनीय है और पूरा देश इस घटना से आहत हुआ है।

  • साथ ही उन्होंने बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों को लेकर कहा है।
  •  सरकार को विशेष गिरदावरी करानी चाहिए, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है।
  • इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री ने पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर पर लगाए आरोपों को गंभीर बताया।
  •  इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग की।
  • प्रदेश में विधायकों से संपर्क के बारे में पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि उनके तो 90 के 90 विधायकों से संपर्क है।
  • रोडवेज कर्मचारियों द्वारा दो दिवसीय हड़ताल को लेकर पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा ने कहा है।
  • किलोमीटर स्कीम में महाघोटाला हुआ है और इसकी भी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।