पाकिस्तानी नौका से 175 करोड़ की हेरोइन बरामद

heroin

पांच पाकिस्तानी तस्कर गिरफ्तार (Heroin)

अहमदाबाद/भुज (एजेंसी)। गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) (Heroin)  और भारतीय तटरक्षक दल (कोस्टगार्ड) ने एक संयुक्त अभियान के दौरान राज्य के कच्छ जिले में जखौ तट से दूर अरब सागर में भारतीय जल सीमा से एक पाकिस्तानी नौका से लगभग 175 करोड़ रुपए कीमत की 35 किलो हेरोइन बरामद किया तथा नौका पर सवार पांच पाकिस्तानी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। एटीएस के प्रमुख हिमांशु शुक्ला ने आज यूएनआई को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से हेराइन लेकर एक नौका गुजरात तट की तरफ आने वाली है।

गुप्त सूचना के अनुरूप जखौ तट से उत्तर पश्चिम की ओर

भारतीय जल सीमा में जम जम नाम की उक्त नौका को कल रात पकड़ लिया गया।

  • मरीन टास्क फोर्स के कमांडो और कच्छ पुलिस के विशेष कार्यबल को भी तैनात रखा गया था।
  • जांच के दौरान इस नौका से हेरोइन के 35 पैकेट (वजन लगभग 35 किलो ) बरामद किये गये।
  • अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 175 करोड़ रुपए आंकी गयी है।
  • इस मामले में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां विस्तृत पड़ताल कर रही हैं।

नौका से पकड़े गये पाकिस्तानी तस्करों की पहचान अनीस इसा भट्टी (30), निवासी बाबा जजीरा, कराची, इस्माइल मोहम्मद कच्छी (50), अशरफ उस्मान कच्छी (42), ( दोनो निवासी निवासी कीमाडी, बीट जजीरा कराची), करीम अब्दुल्ला कच्छी (37) तथा अबूबकर अशरफ सुमरा (55) ( दोनो निवासी बीट जजीरा, कराची के रूप में की गयी है। ज्ञातव्य है कि इससे पहले भी अरबों रुपए की हेरोइन गुजरात तट से लगे अरब सागर में पकड़ी जा चुकी है। उसी के मद्देनजर सुरक्षा चौकसी बढ़ायी गयी है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।