विपक्षी दलों पर लगाया नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर गुमराह करने का आरोप (Amit shah)
नई दिल्ली (एजेंसी)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (Amit shah) पर लोगों को गुमराह कर राजनीतिक लाभ के लिए दंगे कराने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि राजधानी के लोगों को विधानसभा चुनाव में केजरीवाल सरकार को सत्ता से बाहर कर इसका जवाब देना चाहिये। शाह ने यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में भाजपा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नागरिकता कानून पर लोगों को राजनीतिक लाभ के लिए गुमराह कर दंगे कराने का काम किया। उन्होंने लोगों से राष्ट्रीय राजधानी में 60 माह चलने वाली सरकार चुनने का अनुरोध करते हुए सवाल किया कि क्या वे दंगे कराने वाली सरकार चाहते हैं।
मोदी ने नागरिकता मुद्दे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का वादा पूरा किया है
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से नागरिकता कानून बना है और इसे संसद की मंजूरी मिली है। इससे किसी की नागरिकता समाप्त नहीं होगी बल्कि पाकिस्तान, बंगलादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक आधार पर प्रताड़ित होकर आये लोगों को नागरिकता मिलेगी।
- मोदी ने नागरिकता मुद्दे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का वादा पूरा किया है।
- कि भाजपा रैली, बैनर, पोस्टर और होर्डिंग से चुनाव नहीं लड़ेगी ।
- वह मोहल्ला-मोहल्ला जाकर बैठक करेगी तथा लोगों के घर – घर जाकर उनसे संपर्क करेगी।
- कांग्रेस पार्टी ने अनुच्छेद 370 को समाप्त करने, तीन तलाक।
- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विरोध किया है ।
- तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं पर अत्याचार किया जाता था।
- उनके मानवाधिकार का हनन होता था।
-मैंने गृह मंत्री, अमित शाह जी का पूरा भाषण सुना। मुझे लगा वो हमारे कामों की कमियां बताएंगे और दिल्ली के विकास की बात करेंगे। लेकिन उन्होंने मुझे गाली देने के अलावा कुछ नहीं कहा। दिल्ली के लिए उनके पास सुझाव हैं तो बताएं, हम अच्छे सुझावों को अगले 5 साल में लागू करेंगे।
अरविन्द केजरीवाल, दिल्ली के सीएम
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।