एडवांस पैसा जमा करवाने वालों के लाखों डूबे, जिसके जो हाथ लगा ले गए लोग (Fraud)
-
7 दिसम्बर को खोली थी सस्ते सामान की दुकान
-
दुकान पर बेचा जाता था इलैक्ट्रिक व घरेलू जरूरत का सामान
अनूपगढ़, सच कहूँ न्यूज। शहर में आज सुबह सस्ते सामान की एक दुकान से सामान (Fraud) खरीदने के लिए अपने पैसे का निवेश कर चुके लोगों ने दुकान संचालकों के लाखों रुपया लेकर गायब हो जाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर उस दुकान में पड़ा सामान अपने कब्जे में करने का प्रयास किया। जिसके जो हाथ लगा लोग ले गए। इस दौरान अनेक ऐसे लोग भी दुकान में से सामान उठा ले गए, जिन्होंने एडवांस पैसा नहीं देकर सामान बुक नहीं करवाया था। लूट के अंदाज में मौके पर मौजूद भीड़ ने एक -दूसरे की देखो-देखी दुकान में पड़ा सारा सामान उठा लिया तथा दुकान को खाली कर दिया।
इसी दौरान स्थानीय पुलिस को मामले की किसी ने सूचना दी तो उसी समय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान लुट चुका था। पुलिस ने बाद में दुकान को बंद करवाया। मिली जानकारी के अनुसार पब्लिक पार्क के पास 7 दिसम्बर को लगभग आधा दर्जन लोगों के साथ राजेन्द्रन नामक व्यक्ति ने अहारा टैड्रर्स के नाम से इलैक्ट्रिक सामान सहित घरेलू जरूरत के अन्य सामान की एक दुकान खोली।
लोगों ने हजारों रुपए का सामान एडवांस पैसा देकर बुक करवाया। (Fraud)
अलमारी, फ्रिज, सोफा, सैटी, वाशिंग मशीन, एलईडी, ओवन, डबल बैड, दीवान, बर्तन, हीटर, गद्दे, आदि सामान पर बाजार के निर्धारित रेटों से 45 प्रतिशत छूट के साथ अपनी फर्म के नाम से बिल काटकर पैसा जमा करवाने वाले लोगों को दिया। एडवांस पैसा लेकर सामान की डिलीवरी 10 दिन के बाद देने का नियम तय किया हुआ था। इस दुकान का प्रचार जैसे ही शहर में हुआ तो लोगों ने हजारों रुपए का सामान एडवांस पैसा देकर बुक करवाया।
- कुछ लोगों ने तो लालच में आकर लाखों रुपए एडवांस दिए और सामान बुक करवा रखा था।
- बुकिंग की शुरूआत में पैसा जमा करवाने वाले अनेक लोगों को विश्वास जमाने के लिए दुकान संचालकों द्वारा सामान दिया भी गया।
- गत दिवस तक लोगों का लगभग 40 से 60 लाख रुपए तक एडवांस संचालकों के पास जमा हो चुके थे।
सुबह दुकान न खुलने पर लोगों ने तोड़ा दुकान का ताला
आज सुबह यह दुकान निर्धारित समय पर नहीं खुलने तथा संचालकों के मोबाइल फोन बंद होने के कारण चर्चा फैल गई कि दुकान संचालक गायब हो गए हैं, जिस पर दुकान के आगे एडवांस पैसा जमा करवाने वाले तथा अन्य लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान जब 10 बजे तक दुकान नहीं खुली तो किसी ने दुकान का ताला तोड़ दिया और भीड़ सामान उठाने के लिए दुकान के अंदर घुस गई तथा सामान पर टूट पड़ी, जिसके जो सामान हाथ आया, लोग उठा ले गए। इसी बीच मौके पर पहुंचे पुलिस थाना के उप निरीक्षक मोटाराम ने लोगों को समझाया तथा मामले की जानकारी लेकर लोगों को शांत किया। बाद में निवेशक लोग पुलिस थाना में पहुंच गए तथा दुकान संचालकों के बारे में पता लगाने की गुहार की।
- यह जानकारी मिली है कि दुकान संचालक तमिलनाडू इलाके के रहने वाले थे।
- यह बात सही है या नहीं? इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।
- मिली जानकारी के अनुसार लगभग 20 लोगों ने एक रिपोर्ट इस मामले में पुलिस को दी है।
- जिस पर पुलिस ने दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच आरम्भ कर रही है।
- लोगों का कहना है कि सस्ते सामान के लालच में लुट गई जनता।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।