फतेहाबाद के अभिमन्यू जग्गा बने मैन आफ द मैच
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। द्वितीय एसएसजी (अंडर-14) आल इंडिया क्रिकेट टूनार्मेंट के ग्यारहवें दिन शुक्रवार को एपेक्स क्रिकेट अकादमी फतेहाबाद व रॉयल क्रिकेट अकादमी जींद के मध्य मैच हुआ। जिसमें फतेहाबाद की टीम ने यह मैच 80 रन से जीत लिया। शुक्रवार को मुख्यातिथि के रूप में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स सेक्रेटरी डॉ. अशोक शर्मा पहुंचे। जिन्होंने फतेहाबाद की ओर से आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यू जग्गा को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर फतेहाबाद के कोच अरूण खोड, जींद के कोच रमेश खटकड़ व शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी के कोच राहुल शर्मा मौजूद थे।
मैच में अंपायरिंग जसदेव सिंह व अरमान सिंह ने की।
शुक्रवार को एपेक्स क्रिकेट अकादमी फतेहाबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। जिसमें अभिमन्यू जग्गा ने 57 बॉल में 7 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। जबकि धनकेत व कप्तान साहिल ज्याणी ने क्रमश: 28 व 26 रनों का योगदान दिया। जींद की ओर से कार्तिक ने 8 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए।
- कप्तान रिंकू, सात्विक व दिवांशु ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया।
- लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल क्रिकेट अकादमी जींद की पूरी टीम 33.1 ओवर में 126 रन पर सिमट गई।
- जींद की ओर से सबसे ज्यादा दिवांशु व सात्विक ने क्रमश: 17 व 18 रन बनाए।
फतेहाबाद की ओर से कप्तान साहिल ज्याणी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 28 रन देकर 3 खिलाडिय़ों को आउट किया। जबकि अभिमन्यू जग्गा ने 5 ओवर में 12 रन देकर 2 व मोहित जापलोट ने 5 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। यह मैच फतेहाबाद की टीम ने 80 रन से जीत लिया।
शनिवार को यह टीमें होंगी आमने-सामने
शनिवार को द्वितीय एसएसजी (अंडर-14) आॅल इंडिया क्रिकेट टूनार्मेंट के बाहरवें दिन स्पोटर््स थ्रोन क्रिकेट अकादमी जयपुर व रॉयल
क्रिकेट अकादमी जींद के मध्य मैच होगा।