एनआरसी पर फिलहाल केंद्र ने निर्णय नही लिया: विजयवर्गीय

General Secretary Kailash Vijayvargiya

 कुछ देश विरोधी तत्व देश में अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं ( NRC)

  • नागरिकता देना न देना पूरी तरह केंद्र सरकांर का विषय

इंदौर (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार ( NRC) द्वारा राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है। विजयवर्गीय ने यहां पत्रकारों से चर्चा में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग आज एनआरसी औ? नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध कर रहे हैं, इन्होंने ही कभी इसकी शुरूआत की थी। उन्होंने कहा कि देश की जनता बेहतर तरीके से समझ रही है कि कौन देशहित में तथा कौन देश के अहित के लिए काम कर रहा है।

  • उन्होंने सीएए को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों पर दावा करते हुए कहाहैं।
  •  केंद्र सरकार को कुछ ऐसी खुफिया जानकारी भी मिली है ।
  • कि कुछ देश विरोधी तत्व देश में अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।
  • उन्होंने केंद्र सरकार के निर्णयों को लोक हितैषी करार देते हुए कहा हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएए, तीन तलाक और अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर देशहित में काम किया है।

विजयवर्गीय ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि नागरिकता देना न देना पूरी तरह केंद्र सरकांर का विषय है

भाजपा महासचिव ने कहा कि सीएए सहित तमाम मुद्दों पर यदि किसी को कोई असहमति है तो वे किसी भी मंच पर मुझसे अथवा किसी भी भाजपा नेता से सवाल पूछ सकता है। हम हर सवाल का जवाब देने को तैयार है। उन्होंने कांग्रेस सहित सीएए का विरोध कर रहे अन्य विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष गैर जिम्मेदाराना राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा हर मुद्दे पर कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति शुरू कर देती है। विजयवर्गीय ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि नागरिकता देना न देना पूरी तरह केंद्र सरकांर का विषय है। जो राज्य सरकारें इसे अपने राज्य में लागू नही करने की घोषणा कर रही है। वे केवल राजनीति कर रही हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।