जरूरतमंद परिवार को किया राशन वितरित (Ration distributed)
टिब्बी, सच कहूँ न्यूज। शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पवित्र अवतार माह की ब्लॉक की नामचर्चा प्रेमी (Ration distributed) जगदेव सिंह इन्सा के घर सलेमगढ़ मसानी में ब्लॉक भंगीदास जसवीर इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर शुरू की विनति का शब्द प्रेमी रविन्द्र कुमार ने बोला शब्द प्रेमी प्रमोद कुमार, जगदेव सिंह, काका सिंह, भजन सिंह, जगदेव सिंह, सोनू ने शब्दों द्वारा सतगुरु का गुणगान किया व ग्रंथ की सेवा प्रेमी मनजीत सिंह अरदास की सेवा प्रेमी सुखजिन्द्र सिंह ने कि इस नामचर्चा में प्रेमी पृथ्वी इन्सां के परिवार की तरफ से एक अति जरूरतमंद परिवार को राशन वितरित किया गया। इस नामचर्चा में चरण सिंह, बलवंत सिंह, बलकार, हैप्पी, जसविन्द्र, दुल्ला सिंह, शुभदीप, सुभाष गर्ग गुमानाराम, बूटाराम, गुरमुख सिंह, मलकीत सिंह आदि मौजूद थे आगामी ब्लॉक की नामचर्चा 5 जनवरी दर्शनपुराधाम गंधीली दरबार में 12 से 2 बजे तक होगी ।
अखंड सुमिरन व मानवता भलाई के कार्यों के लिए साध-संगत को प्रेरित किया
सिलवाला खुर्द। ब्लॉक के गांव मेहरवाला में अवतार माह की खुशी में प्रेमी गुरजंट सिंह के घर पर बड़ी धूमधाम से नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लॉक भंगीदास राजेंद्र इन्सां ने पवित्र नारा बोलकर नामचर्चा की शुरूआत की विनती का शब्द गोपीराम इन्सां ने बोला व ओमप्रकाश इन्सां ने अखंड सुमिरन व मानवता भलाई के कार्यों के लिए साध-संगत को प्रेरित किया। कविराज लवप्रीत, हरचंद, ओम, मनप्रीत, दलीप, सुखचैन, गुरटेक, रणजीत, गुरप्रीत, संदीप, राजसिंह, भोला जिम्मेवार गुरसेवक, जोतराम, जगजीत, जसप्रीत, सुखनायब, गगनदीप, गुरपाल, लाभसिंह व बड़ी संख्या में साध-संगत मौजूद थी।
सच कहूँ पेपर घर-घर तक लगाने के लिए साध-संगत को अवगत करवाया
रत्तेवाला। ब्लॉक की नामचर्चा का आयोजन गांव रतेवाला में किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक भंगीदास सोमनाथ ने विनती का शब्द बोला। ततपश्चात प्रेमी बन्तलाल इन्सां, जतिन इन्सां, रमेश इन्सां, जलन्धर इन्सां, जगदीश इन्सां, बलदेव इन्सां, मनीष इन्सां ने शब्द बोलकर गुरुयश गाया। मास्टर राजेन्द्र कुमार इन्सां ने पवित्र ग्रन्थ से व्यख्या की। 7 मैंबर जलन्धर इन्सां ने सच कहूँ पेपर घर-घर तक लगाने के लिए साध-संगत को अवगत करवाया। नामचर्चा में विदेश में रहने वाली बहन राजवंत इन्सां की ओर से दो जरूरतमन्द परिवारों को राशन दिया गया। नामचर्चा में भारी संख्या में साध-संगत और सात मैंबर मोमनराम इन्सां धर्मपाल व जोधा इन्सां भी मौजूद थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।